ETV Bharat / city

Special : जयपुर में स्कूल को 'स्मार्ट' बनाने के फेर हेरिटेज को किया बेहाल...परकोटे की प्राचीर और बुर्ज ध्वस्त - Smart City Limited CEO Lokbandhu

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शुमार होने के बाद स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि जयपुर के परकोटे को संवारा जाए. लेकिन स्मार्ट सिटी के अफसरों ने दरबार स्कूल को स्मार्ट बनाने के चक्कर में परकोटे की प्राचीर और बुर्ज को ही ध्वस्त कर डाला. जबकि हाईकोर्ट ने परकोटे के दोनों तरफ से पांच मीटर दूरी में निर्माण करने पर रोक लगा रखी है.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
जयपुर में हेरिटेज का हाल
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:16 PM IST

जयपुर. इस गुलाबी शहर को दुनिया इसकी खूबसूरती और हेरिटेज लुक देखने आती है. लेकिन लगता है स्थानीय प्रशासन को इस ऐतिहासिक शहर की कोई चिंता नहीं है. बल्कि लापरवाही का आलम ये है कि हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद परकोटे की प्राचीर और बुर्ज को ध्वस्त कर दिया गया. देखिये यह खास रिपोर्ट

जयपुर में स्मार्ट बनाने के फेर में हेरिटेज बेहाल

उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए थे कि शहर के परकोटे की देखभाल की जाए. स्थानीय प्रशासन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. नगर निगम पर परकोटे के संरक्षण का भार था. इसके लिए नगर निगम को 20 करोड़ रुपए का फंड भी करीब 5 साल पहले उपलब्ध कराया गया था. साल 2009 में पहली बार परकोटे के संरक्षण के लिए डीपीआर बनाई गई. इसमें कमियां रहने पर 2011 में फिर से डीपीआर बनी.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
जयपुर की धरोहरों को देखने दुनियाभर से आते हैं पर्यटक

वर्तमान में जयपुर नगर निगम के दो हिस्से होने के बाद परकोटे की जिम्मेदारी नगर निगम हेरिटेज के हिस्से में आई. हेरिटेज निगम प्रशासन तीसरी बार परकोटे के लिए डीपीआर बना रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लगातार डीपीआर बनने के दौरान परकोटा ध्वस्त हो रहा है.

पढ़ें- जयपुर : वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग के मीडियन अब हेरिटेज लुक में आएंगे नजर

इस पूरे प्रकरण में एक असमंजस की स्थिति ये भी है कि हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर लोकबंधु हैं, इस लिहाज से परकोटे के संरक्षण की जिम्मेदारी उनकी है. लेकिन लोकबंधु ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी हैं.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
दरबार स्कूल में प्राचीर और बुर्ज को ध्वस्त किया गया

ऐसे में शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले काम भी उनके अंडर आते हैं. ऐसे में शहर के परकोटा में स्थित दरबार स्कूल को जीर्णोद्धार का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है, लेकिन इससे विरासत संरक्षक की उनकी जिम्मेदारी भी प्रभावित हो रही है.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दरबार स्कूल का जीर्णोद्धार

परकोटा की दरबार स्कूल में विरासत ध्वस्त

दरबार स्कूल में परकोटे से सटाकर नवीन निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए परकोटे में तोड़फोड़ कर दी गई है. परकोटा क्षेत्र में स्थित दरबार स्कूल को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से स्कूल की जर्जर इमारत को तोड़ने का काम चल रहा है. लेकिन यहां जिम्मेदारों ने संरक्षित परकोटे और उसके बुर्ज को भी नहीं छोड़ा.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
यूनेस्को में शिकायत की तैयारी कर रही धरोहर बचाओ समिति

जालूपुरा थाने में केस दर्ज, यूनेस्को में करेंगे शिकायत

धरोहर बचाओ समिति ने इस कार्य के खिलाफ जालूपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. अब मुख्य न्यायधीश को भी शिकायत पत्र लिख हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
जयपुर के हेरिटेज का हाल-बेहाल

समिति संरक्षक भारत शर्मा ने स्मार्ट सिटी के काम को कोर्ट के आदेशों की अवमानना बताते हुए कहा कि हाल ही में सीएस निरंजन आर्य ने शहर की विरासत को संरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को पाबंद करने की बात कही थी. बावजूद इसके अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. अब इसकी शिकायत यूनेस्को को भी की जाएगी.

पढ़ें- परकोटे में अब भवन निर्माण या पुनर्निर्माण करना नहीं होगा आसान, जानें पूरा मामला

उधर, स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से जर्जर हो चुकी दरबार स्कूल की इमारत के जीर्णोद्धार की मांग की गई थी. उसी को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक स्कूल बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से टेंडर किया गया था.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
जयपुर की खूबसूरती की जिम्मेदारी हेरिटेज नगर निगम की

इस स्कूल की अनुमानित लागत करीब 10 करोड़ रुपए है. उन्होंने तर्क दिया कि हेरिटेज सेल से सलाह करने के बाद ही निर्माण कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल, वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित होने के बाद यूनेस्को की गाइडलाइन के मुताबिक जयपुर परकोटे के प्राचीन बसावट को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता. दूसरी ओर हाईकोर्ट ने भी शहर के प्राचीन परकोटे को संरक्षित करने के आदेश दे रखे हैं. लेकिन इन आदेशों के परे परकोटा संरक्षण के जिम्मेदारों ने ही बुर्ज को नेस्तनाबूद कर दिया है.

जयपुर. इस गुलाबी शहर को दुनिया इसकी खूबसूरती और हेरिटेज लुक देखने आती है. लेकिन लगता है स्थानीय प्रशासन को इस ऐतिहासिक शहर की कोई चिंता नहीं है. बल्कि लापरवाही का आलम ये है कि हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद परकोटे की प्राचीर और बुर्ज को ध्वस्त कर दिया गया. देखिये यह खास रिपोर्ट

जयपुर में स्मार्ट बनाने के फेर में हेरिटेज बेहाल

उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए थे कि शहर के परकोटे की देखभाल की जाए. स्थानीय प्रशासन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. नगर निगम पर परकोटे के संरक्षण का भार था. इसके लिए नगर निगम को 20 करोड़ रुपए का फंड भी करीब 5 साल पहले उपलब्ध कराया गया था. साल 2009 में पहली बार परकोटे के संरक्षण के लिए डीपीआर बनाई गई. इसमें कमियां रहने पर 2011 में फिर से डीपीआर बनी.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
जयपुर की धरोहरों को देखने दुनियाभर से आते हैं पर्यटक

वर्तमान में जयपुर नगर निगम के दो हिस्से होने के बाद परकोटे की जिम्मेदारी नगर निगम हेरिटेज के हिस्से में आई. हेरिटेज निगम प्रशासन तीसरी बार परकोटे के लिए डीपीआर बना रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लगातार डीपीआर बनने के दौरान परकोटा ध्वस्त हो रहा है.

पढ़ें- जयपुर : वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग के मीडियन अब हेरिटेज लुक में आएंगे नजर

इस पूरे प्रकरण में एक असमंजस की स्थिति ये भी है कि हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर लोकबंधु हैं, इस लिहाज से परकोटे के संरक्षण की जिम्मेदारी उनकी है. लेकिन लोकबंधु ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी हैं.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
दरबार स्कूल में प्राचीर और बुर्ज को ध्वस्त किया गया

ऐसे में शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले काम भी उनके अंडर आते हैं. ऐसे में शहर के परकोटा में स्थित दरबार स्कूल को जीर्णोद्धार का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है, लेकिन इससे विरासत संरक्षक की उनकी जिम्मेदारी भी प्रभावित हो रही है.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दरबार स्कूल का जीर्णोद्धार

परकोटा की दरबार स्कूल में विरासत ध्वस्त

दरबार स्कूल में परकोटे से सटाकर नवीन निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए परकोटे में तोड़फोड़ कर दी गई है. परकोटा क्षेत्र में स्थित दरबार स्कूल को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से स्कूल की जर्जर इमारत को तोड़ने का काम चल रहा है. लेकिन यहां जिम्मेदारों ने संरक्षित परकोटे और उसके बुर्ज को भी नहीं छोड़ा.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
यूनेस्को में शिकायत की तैयारी कर रही धरोहर बचाओ समिति

जालूपुरा थाने में केस दर्ज, यूनेस्को में करेंगे शिकायत

धरोहर बचाओ समिति ने इस कार्य के खिलाफ जालूपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. अब मुख्य न्यायधीश को भी शिकायत पत्र लिख हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
जयपुर के हेरिटेज का हाल-बेहाल

समिति संरक्षक भारत शर्मा ने स्मार्ट सिटी के काम को कोर्ट के आदेशों की अवमानना बताते हुए कहा कि हाल ही में सीएस निरंजन आर्य ने शहर की विरासत को संरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को पाबंद करने की बात कही थी. बावजूद इसके अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. अब इसकी शिकायत यूनेस्को को भी की जाएगी.

पढ़ें- परकोटे में अब भवन निर्माण या पुनर्निर्माण करना नहीं होगा आसान, जानें पूरा मामला

उधर, स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से जर्जर हो चुकी दरबार स्कूल की इमारत के जीर्णोद्धार की मांग की गई थी. उसी को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक स्कूल बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से टेंडर किया गया था.

जयपुर परकोटा प्राचीर बुर्ज संरक्षण,  धरोहर बचाओ समिति जयपुर शिकायत,  जयपुर विश्व विरासत सूची परकोटा क्षेत्र,  यूनेस्को विश्व धरोहर सूची परकोटा,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु,  नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर लोकबंधु,  Jaipur Smart City Project Durbar School,  Jaipur Parkota ramp turret protection,  Heritage Save Committee Jaipur complaint,  Jaipur World Heritage List  UNESCO World Heritage List,  Smart City Limited CEO Lokbandhu,  Municipal Corporation Heritage Commissioner Lokbandhu
जयपुर की खूबसूरती की जिम्मेदारी हेरिटेज नगर निगम की

इस स्कूल की अनुमानित लागत करीब 10 करोड़ रुपए है. उन्होंने तर्क दिया कि हेरिटेज सेल से सलाह करने के बाद ही निर्माण कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल, वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित होने के बाद यूनेस्को की गाइडलाइन के मुताबिक जयपुर परकोटे के प्राचीन बसावट को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता. दूसरी ओर हाईकोर्ट ने भी शहर के प्राचीन परकोटे को संरक्षित करने के आदेश दे रखे हैं. लेकिन इन आदेशों के परे परकोटा संरक्षण के जिम्मेदारों ने ही बुर्ज को नेस्तनाबूद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.