जयपुर. सावन का महीना जाने के बाद सोमवार को तेज बारिश देखने को मिली. राजधानी जयपुर में शाम से लेकर रात तक जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश ने शहर की सड़कों को लबालब कर दिया, जहां देखो वहीं सड़कें पानी से लबालब होती हुई नजर आई है. इतना ही नहीं सड़कों पर बहता पानी सिटी ट्रांसपोर्ट बसों में भी भर गया है. बसों में बैठे यात्रियों को सीटों पर खड़ा होना पड़ा है. जयपुर के आमेर रोड पर 3 फीट से भी ज्यादा पानी बहता हुआ नजर आया है, जहां सड़क पर चलती बसे भी पानी में करीब आधी डूब गई. वहीं नगर निगम प्रशासन की भी पोल खोलती हुई नजर आई.
मानसून से पहले निगम प्रशासन की ओर से दावे किए जाते हैं, लेकिन सभी दावों की पोल खुलकर रह गई. नालियों का पानी भी उफन कर सड़कों पर बहने लगा. कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया, तो वहीं सड़कों के किनारे दुकानों में भी पानी भर गया. कई जगह पर वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर भी गड्ढे हो गए, जिसके चलते कई वाहन चालक तो गड्ढों में भी गिर गए. कई वाहन तेज पानी के कारण सड़क के बीच ही बंद हो गए.
वहीं जलमहल के आसपास तेज बहाव के चलते पुलिस ने लोगों के आवागमन को कुछ देर के लिए बंद कर दिया, ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो सके. जलमहल के आसपास में पानी का तेज बहाव था, मुख्य सड़क से ही पानी तेज रफ्तार से बहता हुआ नजर आ रहा था. इसी को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आवागमन को रोक दिया और पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए. हालांकि दिन भर तेज गर्मी और उमस के बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं तापमान में भी कमी आई है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी
वहीं बारिश के चलते कई जगह पर छोटी मोटी घटनाएं भी सामने आई है. कहीं पर पुरानी दीवारें गिरने की, तो कहीं पर पेड़ों के गिरने की भी सूचनाएं मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदियों में पानी बहता हुआ नजर आया. तेज बारिश होने से कई पुराने बांध भरने की उम्मीद जगी है.