ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - heavy-rain-warning-in-rajasthan

राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) के सक्रिय होने के साथ ही राजधानी जयपुर में लगातार बारिश (Rain in Jaipur) का दौर दर्ज किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में शनिवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए चेतावनी (Alert) भी जारी किया है.

heavy-rain-warning-in-rajasthan-
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:27 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून के सक्रिय हो जाने के साथ ही राजधानी जयपुर में अब बारिश का दौर लगातार देखने को मिल रहा है. 18 जून को प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ था, लेकिन 25 दिनों तक मानसून की रफ्तार धीमी थी. जिसके चलते मानसून 25 दिन लेट हो गया था और जयपुर सहित प्रदेश वासियों को मानसून का बेसब्री से इंतजार था.

वहीं, 11 जुलाई को मानसून वापस सक्रिय हुआ और 24 घंटे में ही 75 फीसदी राजस्थान में फैल गया था. हालांकि, 11 से 16 जुलाई तक जयपुर में एक भी राहत की बूंद नहीं गिरी थी, लेकिन बीते दिन देर रात से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है. बीते 24 घंटे में जयपुर में 22 मिमी बारिश हुई है.

राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून...

जयपुर की बात की जाए तो राजधानी में जहां लंबे समय से बारिश का इंतजार था, तो बारिश होने के साथ ही आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जयपुर के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बारिश के कारण जहां जयपुर का तापमान 38 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा था, तो वह गिर कर अब 35 डिग्री के अंदर आ गया है.

पढ़ें : CM गहलोत का बड़ा फैसला : बिजली बिल पर किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये का अनुदान देगी सरकार

बारिश होने के साथ ही जयपुर की सड़कें भी लबालब हो गईं और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश से पहले नगर निगम प्रशासन पानी की निकासी को लेकर दावे कर रहा था, तो मानसून की दूसरी बारिश में ही उन सभी दावों की पोल खुलती नजर आ गई और नगर निगम प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी खड़े होना शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से प्रदेश की पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. इसका असर आगामी 48 घंटों तक देखने को मिलेगा.

heavy-rain-warning-in-rajasthan-
सैटेलाइट तस्वीर (Rapid IMD)

इन जिलों में होगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर : मौसम विभाग का मानना है कि इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भरतपुर-जयपुर संभाग के कई जिलों में आगामी 48 घंटे को लेकर अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो विभाग की ओर से जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिला और इनके आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

जयपुर. राजस्थान में मानसून के सक्रिय हो जाने के साथ ही राजधानी जयपुर में अब बारिश का दौर लगातार देखने को मिल रहा है. 18 जून को प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ था, लेकिन 25 दिनों तक मानसून की रफ्तार धीमी थी. जिसके चलते मानसून 25 दिन लेट हो गया था और जयपुर सहित प्रदेश वासियों को मानसून का बेसब्री से इंतजार था.

वहीं, 11 जुलाई को मानसून वापस सक्रिय हुआ और 24 घंटे में ही 75 फीसदी राजस्थान में फैल गया था. हालांकि, 11 से 16 जुलाई तक जयपुर में एक भी राहत की बूंद नहीं गिरी थी, लेकिन बीते दिन देर रात से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है. बीते 24 घंटे में जयपुर में 22 मिमी बारिश हुई है.

राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून...

जयपुर की बात की जाए तो राजधानी में जहां लंबे समय से बारिश का इंतजार था, तो बारिश होने के साथ ही आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जयपुर के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बारिश के कारण जहां जयपुर का तापमान 38 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा था, तो वह गिर कर अब 35 डिग्री के अंदर आ गया है.

पढ़ें : CM गहलोत का बड़ा फैसला : बिजली बिल पर किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये का अनुदान देगी सरकार

बारिश होने के साथ ही जयपुर की सड़कें भी लबालब हो गईं और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश से पहले नगर निगम प्रशासन पानी की निकासी को लेकर दावे कर रहा था, तो मानसून की दूसरी बारिश में ही उन सभी दावों की पोल खुलती नजर आ गई और नगर निगम प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी खड़े होना शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से प्रदेश की पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. इसका असर आगामी 48 घंटों तक देखने को मिलेगा.

heavy-rain-warning-in-rajasthan-
सैटेलाइट तस्वीर (Rapid IMD)

इन जिलों में होगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर : मौसम विभाग का मानना है कि इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भरतपुर-जयपुर संभाग के कई जिलों में आगामी 48 घंटे को लेकर अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो विभाग की ओर से जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिला और इनके आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.