ETV Bharat / city

Heavy Rain in Rajasthan : राजस्थान में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में बैमोसम बारिश हो रही है. भारी बारिश होने से शहर से लेकर ग्रामीणों इलाकों का हाल बेहाल (Heavy Rain in Rajasthan) है. मौसम विभाग के मुताबिक अलग दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी, जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Heavy Rain in Rajasthan
राजस्थान में भारी बारिश
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 2:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. कहीं पर रिमझिम तो कहीं पर तेज बारिश हुई (Heavy Rain in Rajasthan) है. शनिवार को पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा. अलसुबह से लेकर देर रात तक बारिश होने से कई जगह और सड़कों पर भी पानी भर गया. प्रदेश के बांधों का भी जलस्तर बढ़ गया है. बेमौसम हुई बारिश ने पूर्वी राजस्थान में कई जगह पर कहर बरपाया है. जयपुर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के 22 जिलों में बारिश हुई है. भारी बारिश होने से प्रदेश के कई हिस्सों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. सबसे ज्यादा बारिश करौली में 133 एमएम दर्ज की गई है. कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश भी हुई है. राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा. जयपुर में शनिवार रात तक 50 एमएम बारिश दर्ज की गई. करीब एक दशक बाद अक्टूबर में 1 दिन में 2 इंच बारिश हुई है. वर्ष 2010 से लेकर 2021 तक अक्टूबर महीने में जयपुर में 1 दिन में इतनी बारिश नहीं हुई थी. चित्तौड़गढ़ और पाली में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। तेज बारिश होने से किसानों की फसलें खराब हो गई. राजधानी जयपुर में बारिश होने से कई सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़े: Rain Alert in Rajasthan: इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

पर्वी राजस्थान में 48 घंटे पश्चिमी विक्षोभ का असर: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में अगले 48 घंटे तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है. चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में त्रिवेणी का गेज बढ़ने से बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर करीब 6000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. मध्यप्रदेश में हुई तेज बारिश से गांधी सागर बांध के पांच, राणा प्रताप सागर बांध के तीन, जवाहर सागर बांध के 6 और कोटा बैराज के 9 गेट खोलकर 1 लाख 7000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार को जयपुर, टोंक, दोसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 25.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 22.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 24.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 24.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 27.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 24.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 25.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 24.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़े: बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मोक्ष धाम में पड़ी कड़ाके की सर्दी

11 अक्टूबर तक बारिश की संभावना: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 9 से 10 अक्टूबर के दौरान कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को करीब 16 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय में बिजली के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावार, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. अलवर, भरतपुर में अत्यंत भारी बारिश, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश से अति भारी बारिश और उदयपुर, नागौर जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सेवर बंध भरतपुर में 227 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के परबतसर नागौर में 109 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

10 अक्टूबर के बाद कम होगी बारिश: पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश जबकि उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है. 10 अक्टूबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है. हालांकि 10-11 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रह सकता है. पश्चिमी राजस्थान के केवल उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश 9-10 अक्टूबर को संभव है. शेष स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

भरतपुर जिले में महज 24 घंटे में रिकॉर्ड बरसात दर्ज की गई है. 24 घंटे में 130 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. ऐसे में अब तक जिले में कुल औसत बरसात 730 मिमी हो चुकी है. खेत और कॉलोनियां ही नहीं बल्कि बांधों में भी काफी मात्रा में पानी पहुंचा है. जिले के सबसे बड़े बंध बारैठा के आज शाम तक गेट खोलने पड़ सकते हैं. ऐसा 6 साल बाद होगा जब बांध बारैठा के गेट खोले जायेंगे. वहीं अजान बांध में भी एक ही रात में 7 फीट पानी आया है, जिसे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा जा रहा है.

भारी बारिश ने किसानों को पहुंचाया नुकसान: भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में शुक्रवार से कभी फुहार तो कभी तेज बारिश ने नदबई का हाल बेहाल कर रखा है. कस्बे में जगह-जगह घुटनों तक पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महात्मा गांधी स्कूल समीप सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. पानी भरने से वाहन सड़क के बीचो-बीच बंद हो गए हैं. कुल मिलाकर बदहाल व्यवस्था के बीच हर कोई पालिका प्रशासन के सफाई व्यवस्था के दावों पर सवाल उठाता नजर आया. कस्बा वासियों का कहना है कि सही से नालों की सफाई नहीं होने से बारिश होने के बाद नालों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है और गंदे पानी और बदबू से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. वहीं किसान ने सरसों की बुवाई के लिए खेत तैयार कर दिया है. लेकिन मौसम के करवट लेने से किसान चिंता में है. 24 घंटे से अधिक हो गए हैं बारिश जारी है. भारी बारिश होने से खेत तालाब बन गए हैं.

यहां इतनी बरसात

  • भरतपुर: 214 मिमी
  • सेवर: 227 मिमी
  • नदबई: 91 मिमी
  • हलेना: 121 मिमी
  • हिंगोटा: 55 मिमी
  • कुम्हेर: 89 मिमी
  • अजान बांध: 190 मिमी
  • बयाना: 107 मिमी
  • बंध बारैठा: 105 मिमी
  • रूपवास: 117 मिमी
  • सेवला: 110 मिमी
  • वैर: 118 मिमी
  • भुसावर: 108 मिमी
  • उच्चैन: 167 मिमी

भारी बारिश आमजनों के लिए परेशानी बनी: धौलपुर जिले में लगातार 60 घंटे से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने आमजनों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. जिले के अधिकांश नदी नाले और तालाब उफान पर हो गए हैं. करौली जिले के डांस क्षेत्र में हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की लगातार अब जारी है. पार्वती बांध के गेट को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग ने रात्रि में 10 गेट खोल कर पानी रिलीज किया है. जिस वजह से बसेड़ी और सैंपऊ उपखंड के कई सड़क मार्गों का संपर्क कट सकता है.

जयपुर. प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. कहीं पर रिमझिम तो कहीं पर तेज बारिश हुई (Heavy Rain in Rajasthan) है. शनिवार को पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा. अलसुबह से लेकर देर रात तक बारिश होने से कई जगह और सड़कों पर भी पानी भर गया. प्रदेश के बांधों का भी जलस्तर बढ़ गया है. बेमौसम हुई बारिश ने पूर्वी राजस्थान में कई जगह पर कहर बरपाया है. जयपुर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के 22 जिलों में बारिश हुई है. भारी बारिश होने से प्रदेश के कई हिस्सों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. सबसे ज्यादा बारिश करौली में 133 एमएम दर्ज की गई है. कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश भी हुई है. राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा. जयपुर में शनिवार रात तक 50 एमएम बारिश दर्ज की गई. करीब एक दशक बाद अक्टूबर में 1 दिन में 2 इंच बारिश हुई है. वर्ष 2010 से लेकर 2021 तक अक्टूबर महीने में जयपुर में 1 दिन में इतनी बारिश नहीं हुई थी. चित्तौड़गढ़ और पाली में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। तेज बारिश होने से किसानों की फसलें खराब हो गई. राजधानी जयपुर में बारिश होने से कई सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़े: Rain Alert in Rajasthan: इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

पर्वी राजस्थान में 48 घंटे पश्चिमी विक्षोभ का असर: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में अगले 48 घंटे तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है. चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में त्रिवेणी का गेज बढ़ने से बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर करीब 6000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. मध्यप्रदेश में हुई तेज बारिश से गांधी सागर बांध के पांच, राणा प्रताप सागर बांध के तीन, जवाहर सागर बांध के 6 और कोटा बैराज के 9 गेट खोलकर 1 लाख 7000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार को जयपुर, टोंक, दोसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 25.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 22.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 24.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 24.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 27.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 24.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 25.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 24.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़े: बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मोक्ष धाम में पड़ी कड़ाके की सर्दी

11 अक्टूबर तक बारिश की संभावना: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 9 से 10 अक्टूबर के दौरान कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को करीब 16 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय में बिजली के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावार, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. अलवर, भरतपुर में अत्यंत भारी बारिश, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश से अति भारी बारिश और उदयपुर, नागौर जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सेवर बंध भरतपुर में 227 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के परबतसर नागौर में 109 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

10 अक्टूबर के बाद कम होगी बारिश: पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश जबकि उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है. 10 अक्टूबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है. हालांकि 10-11 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रह सकता है. पश्चिमी राजस्थान के केवल उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश 9-10 अक्टूबर को संभव है. शेष स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

भरतपुर जिले में महज 24 घंटे में रिकॉर्ड बरसात दर्ज की गई है. 24 घंटे में 130 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. ऐसे में अब तक जिले में कुल औसत बरसात 730 मिमी हो चुकी है. खेत और कॉलोनियां ही नहीं बल्कि बांधों में भी काफी मात्रा में पानी पहुंचा है. जिले के सबसे बड़े बंध बारैठा के आज शाम तक गेट खोलने पड़ सकते हैं. ऐसा 6 साल बाद होगा जब बांध बारैठा के गेट खोले जायेंगे. वहीं अजान बांध में भी एक ही रात में 7 फीट पानी आया है, जिसे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा जा रहा है.

भारी बारिश ने किसानों को पहुंचाया नुकसान: भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में शुक्रवार से कभी फुहार तो कभी तेज बारिश ने नदबई का हाल बेहाल कर रखा है. कस्बे में जगह-जगह घुटनों तक पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महात्मा गांधी स्कूल समीप सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. पानी भरने से वाहन सड़क के बीचो-बीच बंद हो गए हैं. कुल मिलाकर बदहाल व्यवस्था के बीच हर कोई पालिका प्रशासन के सफाई व्यवस्था के दावों पर सवाल उठाता नजर आया. कस्बा वासियों का कहना है कि सही से नालों की सफाई नहीं होने से बारिश होने के बाद नालों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है और गंदे पानी और बदबू से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. वहीं किसान ने सरसों की बुवाई के लिए खेत तैयार कर दिया है. लेकिन मौसम के करवट लेने से किसान चिंता में है. 24 घंटे से अधिक हो गए हैं बारिश जारी है. भारी बारिश होने से खेत तालाब बन गए हैं.

यहां इतनी बरसात

  • भरतपुर: 214 मिमी
  • सेवर: 227 मिमी
  • नदबई: 91 मिमी
  • हलेना: 121 मिमी
  • हिंगोटा: 55 मिमी
  • कुम्हेर: 89 मिमी
  • अजान बांध: 190 मिमी
  • बयाना: 107 मिमी
  • बंध बारैठा: 105 मिमी
  • रूपवास: 117 मिमी
  • सेवला: 110 मिमी
  • वैर: 118 मिमी
  • भुसावर: 108 मिमी
  • उच्चैन: 167 मिमी

भारी बारिश आमजनों के लिए परेशानी बनी: धौलपुर जिले में लगातार 60 घंटे से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने आमजनों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. जिले के अधिकांश नदी नाले और तालाब उफान पर हो गए हैं. करौली जिले के डांस क्षेत्र में हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की लगातार अब जारी है. पार्वती बांध के गेट को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग ने रात्रि में 10 गेट खोल कर पानी रिलीज किया है. जिस वजह से बसेड़ी और सैंपऊ उपखंड के कई सड़क मार्गों का संपर्क कट सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.