ETV Bharat / city

ऐसे बरसे इंद्रदेव की 'पानी-पानी' हो गई गुलाबी नगरी... सड़कें बनी दरिया - Flood situation due to rain in Jaipur

जयपुर में शुक्रवार को इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. जहां राजधानी में बीते 6 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में इस बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और अधिकतर क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.

Many areas of Jaipur submerged, जयपुर के कई इलाके जलमग्न
राजधानी में जमकर हुई बारिश
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:47 PM IST

जयपुर. शहर में बीते 6 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जयपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और अधिकतर क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जलभराव की समस्या के चलते बड़ी संख्या में लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं, उन लोगों का कहना है कि अपने जीवन में उन्होंने इस तरह की बारिश पहले कभी नहीं देखी है.

जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 4 बजे से बारिश का दौर जारी है और करीब 12 बजे तक तेज बारिश शहर के अलग-अलग स्थानों पर दर्ज की गई है. शहर के चारदीवारी क्षेत्र विद्याधर नगर, सीकर रोड, ढेहर का बालाजी क्षेत्रों में पानी भर गया और लोग काफी परेशान होते नजर आए.

राजधानी में जमकर हुई बारिश

ऐसे में सीकर रोड से चौमू पुलिया जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को विद्याधर नगर होते हुए डायवर्ट किया. सीकर रोड के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का यह भी कहना है कि बारिश में क्षेत्र में पानी भरने की समस्या आम है.

पढ़ेंः राजस्थान में राजनीति के बाद अब बदला मौसम का मिजाज, लोगों के लिए राहत या आफत?

कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के चलते क्षेत्र में पानी भर जाता है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि उन्होंने ऐसी बारिश अपने जीवन काल में पहली बार देखी है. पानी भरने के चलते कई गाड़ियां बंद पड़ गई और लोग सड़कों पर परेशान होते नजर आए.

जयपुर. शहर में बीते 6 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जयपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और अधिकतर क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जलभराव की समस्या के चलते बड़ी संख्या में लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं, उन लोगों का कहना है कि अपने जीवन में उन्होंने इस तरह की बारिश पहले कभी नहीं देखी है.

जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 4 बजे से बारिश का दौर जारी है और करीब 12 बजे तक तेज बारिश शहर के अलग-अलग स्थानों पर दर्ज की गई है. शहर के चारदीवारी क्षेत्र विद्याधर नगर, सीकर रोड, ढेहर का बालाजी क्षेत्रों में पानी भर गया और लोग काफी परेशान होते नजर आए.

राजधानी में जमकर हुई बारिश

ऐसे में सीकर रोड से चौमू पुलिया जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को विद्याधर नगर होते हुए डायवर्ट किया. सीकर रोड के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का यह भी कहना है कि बारिश में क्षेत्र में पानी भरने की समस्या आम है.

पढ़ेंः राजस्थान में राजनीति के बाद अब बदला मौसम का मिजाज, लोगों के लिए राहत या आफत?

कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के चलते क्षेत्र में पानी भर जाता है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि उन्होंने ऐसी बारिश अपने जीवन काल में पहली बार देखी है. पानी भरने के चलते कई गाड़ियां बंद पड़ गई और लोग सड़कों पर परेशान होते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.