जयपुर. प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है, प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं. वहीं दिन के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा.
बुधवार को ज्यादातर शहरों के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिली है, हालांकि प्रदेश में 1 डिग्री की गिरावट के बाद भी ज्यादातर शहरों का तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. किसी भी शहर का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे में आमजन को अब गर्मी के तीखे तेवर भी महसूस होने लग गए हैं.
यह भी पढ़ें- LockDown Effect: खेतों में सब्जियां हो रही बर्बाद, किसान लाचार....
बुधवार को सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में दर्ज किया गया है. बता दें कि बीते 2 दिनों से कोटा जिले के तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कोटा का तापमान 2 दिन में 5 डिग्री बढ़कर 37 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. साथ ही राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 35 डिग्री पर पहुंच गया है.
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात तापमान का 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बता दें कि बुधवार रात को सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में 24 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर जिले में 15 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी जयपुर में भी रात का तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में अब कर्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं, 14 ड्रोन से पूरे शहर पर रखी जा रही निगरानी
वहीं प्रदेश के मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा.