जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी संग्राम के बीच सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. सीजे इंद्रजीत महांती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ में सुनवाई होगी. सोमवार को पायलट कैंप के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने बहस पूरी की.
बता दें कि याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10ः30 बजे तक टाल दी गई है. मंगलवार को दोनों नए पक्षकार भी बहस में शामिल होंगे. सुबह 10:30 बजे अधिवक्ता मुकुल रोहतगी अपनी दलीलें पेश करेंगे. वहीं, मंगलवार की सुनवाई के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी.
एक तरफ राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक पर पूरे देश की निगाह है, तो वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट के फैसले का भी सबको इंतज़ार है, क्योंकि जब तक राजस्थान हाईकोर्ट से अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी बागी विधायकों को दिए गए नोटिस पर फैसला नहीं ले सकेंगे.
पढ़ें: CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति
बता दें कि अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से बहस खत्म होने के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से भी मामले में पक्ष रखा गया. जहां पहले पायलट गुट की ओर से अधिवक्ता हरीश साल्वे अपनी बहस पूरी कर चुके हैं. अब मुकुल रोहतगी अपना पक्ष रखेंगे.