जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों व विशेष कोर्ट सहित अधिकरणों में वीसी के जरिए की जा रही सुनवाई (Courts will now hear from VC till February 5) को आगामी 5 फरवरी तक बढ़ा दिया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार को इस संबंध में दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं.
आदेशों में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गत 4 जनवरी को अधिसूचना जारी कर हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ और जयपुर पीठ में सिर्फ वीसी के जरिए सुनवाई की व्यवस्था की गई थी. इसी तरह अधीनस्थ अदालतों में भी वर्चुअल सुनवाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालातों को देखते हुए वीसी के जरिए की जा रही सुनवाई को आगामी 5 फरवरी तक बढ़ाया जा रहा है.