जयपुर. शहर के टीबी हॉस्पीटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट (assault with health worker in Jaipur) की गई. जिसके बाद आक्रोशित डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. कार्य बहिष्कार और हंगामे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल के अधीक्षक और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, चिकित्सक कर्मियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
चिकित्सा कर्मियों का कहना है कि जब तक पुलिस FIR दर्ज नहीं करेगी तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा. ऐसे में अस्पताल के अधीक्षक और स्थानीय पुलिस ने लगातार चिकित्सा कर्मियों से कार्य पर लौटने का निवेदन किया. चिकित्सा कर्मियों FIR दर्ज करने और उसकी कॉपी चिकित्सा कर्मियों को उपलब्ध करने पर अड़े रहे.
यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा : फर्जी अंकतालिका से नर्सिंग कोर्स में प्रवेश, 8 महिलाओं सहित कुल 15 गिरफ्तार
उन्होंने चेतावनी दी कि कर्मियों की ओर से मामला दर्ज होने तक वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा और वह काम पर भी नहीं जाएंगे. अब तक वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में 60 फिसदी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली दोस्त लग चुकी है. मुख्यमंत्री को भी इस मामले की शिकायत ट्वीट करके दी गई है.