नई दिल्ली. विभिन्न राज्यों में कोविड-19 टीकों की कमी की खबरों के बीच, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को दावा किया कि अगर केंद्र पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराएगा तो राजस्थान अगले 2 महीनों में पूरी आबादी का टीकाकरण कर देगा. यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से केंद्र सरकार पर निशाना साधने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए भारत की वास्तविक कोविड-19 टीकाकरण दर अपने लक्ष्य दर से 27 प्रतिशत कम है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे टीकाकरण दर के बारे में सच्चाई को सामने रखा है. लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. वास्तविकता यह है कि राज्यों को पर्याप्त संख्या में टीके नहीं मिल रहे हैं. राजस्थान में हमारी क्षमता प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने की है, लेकिन हमें पर्याप्त मात्रा में टीका नहीं मिल रहा है तो हम अपने लोगों को समयबद्ध तरीके से कैसे टीकाकरण कर सकते हैं.
इस बीच, पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि निजी अस्पतालों को आपूर्ति से अलग जुलाई महीने में राजस्थान को 12 करोड़ वैक्सीन खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि ये 12 करोड़ टीके किसके पास हैं? 16 जनवरी से राजस्थान को कुल 2.5 करोड़ टीके मिले हैं. टीकों की कोई बर्बादी नहीं हुई है
रघु शर्मा ने आगे कहा कि अब केंद्र कह रहा है कि जुलाई में 65 लाख वैक्सीन की खुराक देंगे, लेकिन 75 लाख लोगों को उनकी दूसरी खुराक देनी है. अगर हम लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं दे पाएंगे, फिर लोगों को पहली खुराक देने का क्या मतलब है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था.
रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से उन्हें जवाब मिला है लेकिन टीके नहीं मिले. राजस्थान में वैक्सीन की कमी के मामले पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन की खुराक की बर्बादी को लेकर राजस्थान पर झूठे आरोप लगा रही है.