जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को एसएमएस अस्पताल में स्ट्रोक (stroke) आईसीयू का उद्घाटन किया और अपने स्वास्थ्य की रूटीन जांच भी कराई. इस दौरान रघु शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से तैयार है और ग्रामीण क्षेत्र में 332 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का चयन किया गया है जहां 4 से 5 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा. इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी होगा.
मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी रूटीन जांच करानी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूरे प्रदेश के लिए सभी लोगों के निरोगी रहने का नारा दिया था. उसके लिए सरकार ने कदम भी बढ़ाए थे लेकिन बीच में कोविड का दौर आ गया. उस समय 42 हजार राजस्व गांव में 2 स्वास्थ्य मित्रों को (एक महिला और एक पुरुष) को चयन कर उनको ट्रेनिंग भी दी गई थी. यही काम शहरी वार्डों में भी किया जाना है.
स्ट्रोक आईसीयू वार्ड का उद्घाटन
शर्मा ने कहा कि जब लोग अपना रूटीन चेकअप कराएंगे और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होंगे तभी निरोगी राजस्थान का नारा सफल हो सकता है. इसीलिए रूटीन जांच के लिए मैं भी एसएमएस अस्पताल आया था. रघु शर्मा ने स्ट्रोक आईसीयू वार्ड का भी उद्घाटन किया और कहा कि इस आईसीयू में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मौजूद हैं. जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम किया जा रहा है. कोरोना काल में सरकार का राजस्व 30 फीसदी ही रहने के बाद भी कोई काम नहीं रुका है और राजस्थान सरकार का पूरा फोकस हेल्थ इन्फ्राट्रक्चर डेवलप करने पर ही है.
रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है जैसे ही दूसरी लहर खत्म हुई वैसे ही हम इससे निपटने की तैयारी में लग गए थे. दूसरी लहर में सबसे बड़ी दिक्कत ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर आई थी. आज राजस्थान में 400 जगह पर छोटे-मोटे ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. राजस्थान में 40 हजार से अधिक कंसंट्रेटर भी मौजूद हैं. आने वाले समय में हम एक हजार मैट्रिक टन लिक्विड और मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता हासिल कर लेंगे. तीसरी लहर का सामना करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.
पढ़ें: कितने तैयार हम : सिर पर तीसरी लहर, 131 में से आधे ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार नहीं
बच्चों के अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड
सभी बच्चों के अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहां सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप लाइन भी लगाई जा रही है. मॉनीटरिंग सिस्टम और ऑक्सीजन जेनरेशन के प्लांट भी लगाए जा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि एसएमएस अस्पताल और जिला अस्पतालों का भार कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 332 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का चयन किया गया है, जहां 4 से 5 वर्ड का आईसीयू बनेगा. ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के साथ ही ऑक्सीजन की सेंट्रलाइज पाइपलाइन लगेगी. एसएमएस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 22 मंजिल का आईपीडी टावर बनाए जा रहे हैं, जहां दो हेलीकॉप्टर लैंडिंग की फैसिलिटी भी होगी. हां प्राइवेट कॉटेज वार्ड भी होंगे हर मंजिल पर चिकित्सा की व्यवस्था और ऑपरेशन थिएटर भी होगा.
मंत्री ने आर्डर की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने 18 करोड़ के रेमडेसीविर के ऑर्डर को लेकर भी बयान दिया है. इस ऑर्डर के जरिए 680 का इंजेक्शन के 1089 रुपये में दिए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इस संबंध में विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा अरोड़ा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है और कहा है कि इसमें कोई गड़बड़ न हो. शाम तक इस मामले की पूरी रिपोर्ट मेरे पास पहुंच जाएगी.