जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पहले अपने कार्यकाल के दौरान बच्चों की मौत के आंकड़े देखें फिर किसी पर आरोप लगाए.
रघु शर्मा ने कहा कि जो पैसा पिछली सरकार में कोटा के अस्पतालों के लिए सैंक्शन हुआ उसे झालावाड़ विकास में शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा हमने लगातार बच्चों की मौत के आंकड़ों को कम किया है. वर्ष 2014 में इंफेक्शन से बच्चों की मौत के मामले 7.62 प्रतिशत थे तो वही कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में इसे 5. 5 प्रतिशत पर ले आई है.
पढे़ंः Exclusive: विधायक निधि से ज्यादा की अनुशंसा, लेकिन नहीं हुए आधे भी काम : कालीचरण सराफ
मंत्री ने यह भी कहा कि एक भी बच्चे की मौत होना हमारे लिए काफी दुख भरी खबर है. जहां तक जांच रिपोर्ट में ऑक्सीजन के सेंट्रलाइज्ड सिस्टम ना होना बताया गया है तो इसके लिए भी बीजेपी ही जिम्मेदार है. क्योंकि कोटा के विकास कार्यों के लिए जो पैसा जारी हुआ उसे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने क्षेत्र झालावाड़ के अस्पतालों के लिए खर्च कर दिया.
पढे़ंः 6 साल से पेड़ में बंधे थे 3 मंदबुद्धि भाई-बहन, अब तहसीलदार ने उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा
मंत्री रघु शर्मा ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि पहले वे अपने गिरेबान में झांके फिर किसी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जहां कहीं भी सुविधाओं की कमी है, उसे हम पूरा करेंगे लेकिन बीजेपी को इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.