ETV Bharat / city

निजी कॉलेज में 20 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू, चिकित्सा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - कोविड केयर सेंटर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सेंट जेवियर्स कॉलेज में 20 बेड के कोविड केयर सेंटर सेंटर का उद्घाटन किया. रघु शर्मा ने अपने निवास से सेंट जेवियर्स की एल्युमनाई की मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

health minister raghu sharma,  raghu sharma news
निजी कॉलेज में 20 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू, चिकित्सा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज में 20 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इसके साथ ही मोबाइल वेन, ऑनलाइन काउंसलिंग और योगा सेशन की निशुल्क सेवा भी शुरू की गई है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अपने निवास पर सेंट जेवियर्स की एल्युमनाई के मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सी स्कीम स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज में कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी राहत, सोमवार को 4414 मामले आए सामने, 103 मरीजों की मौत

कोविड केयर सेंटर में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर समेत दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी. सेंट जेवियर्स कॉलेज एल्युमनाई की अध्यक्ष अपर्णा जोशी और स्कूल एल्युमनाई अध्यक्ष अजय कोचर के मुताबिक जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो रही है, उन्हें कोविड केयर सेंटर पर निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी. सेंटर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मोबाइल वैन द्वारा मदद पहुंचाई जाएगी. मोबाइल वैन से कोरोना की एंटीजन जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को राशन, मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. कोरोना और ब्लैक फंगस संबंधित बीमारियों की जागरूक प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.