ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS से पहुंचे घर, होम क्वॉरेंटाइन किए गए - Rajasthan Health Minister Raghu Sharma

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आरयूएचएस अस्पताल में दौरा के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष ने CM गहलोत से चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे की मांग तक कर ली है. इसी बीच रघु शर्मा अस्पताल से सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं और चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी है.

Rajasthan new,Health Minister Raghu Sharma
रघु शर्मा होम क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 11:48 AM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद रघु शर्मा को जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सा मंत्री ने ने अस्पताल का दौरा किया था, जिसके बाद उनपर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. वहीं अब रघु शर्मा को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा अपने ही उपचार के दौरान RUHS अस्पताल का दौरा करने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से रघु शर्मा के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही ये भी कहा है कि डॉ. रघु शर्मा को चिकित्सा मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें. CORONA पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री के RUHS दौरे पर सियासत में उबाल...BJP की मांग, महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने इस मामले में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के साथ-साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कटघरे में खड़ा किया लेकिन अब चिकित्सा मंत्री को RUHS अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल, उन्हें सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

चिकित्सकों का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था तो ऐसे में चिकित्सकों ने मंत्री को होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया और अब मंत्री अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद रघु शर्मा को जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सा मंत्री ने ने अस्पताल का दौरा किया था, जिसके बाद उनपर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. वहीं अब रघु शर्मा को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा अपने ही उपचार के दौरान RUHS अस्पताल का दौरा करने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से रघु शर्मा के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही ये भी कहा है कि डॉ. रघु शर्मा को चिकित्सा मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें. CORONA पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री के RUHS दौरे पर सियासत में उबाल...BJP की मांग, महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने इस मामले में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के साथ-साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कटघरे में खड़ा किया लेकिन अब चिकित्सा मंत्री को RUHS अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल, उन्हें सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

चिकित्सकों का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था तो ऐसे में चिकित्सकों ने मंत्री को होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया और अब मंत्री अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.