जयपुर. राजधानी में एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा रविवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एड्स से जुड़ी भ्रांतियों और इलाज को लेकर चर्चा की गई. लेकिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा लंबे इंतजार के बाद भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.
विश्व एड्स दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मुख्य अतिथि थे. लेकिन चिकित्सा मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के बाद अधिकारियों ने भी महज इतिश्री करके कार्यक्रम को जल्द खत्म कर दिया. वहीं कार्यक्रम दोपहर के 12:30 बजे शुरू होना था. लेकिन 2 घंटे इंतजार के बाद भी जब चिकित्सा मंत्री नहीं पहुंचे तो कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम में जयपुर के बाहर से आए बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसके बाद कार्यक्रम को खत्म कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. सरकारी नौकरी में 2 फीसदी आरक्षण के लिए खिलाड़ियों ने CM और खेल मंत्री का जताया आभार, शहर के मुख्य चौराहों पर लगे बैनर
इस मौके पर एड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक डॉक्टर आरपी डोरिया ने बताया कि एड्स और एचआईवी के मरीजों को लेकर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में करीब 24 एआरटी सेंटर चलाए जा रहे हैं, जहां करीब 40 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है.