जयपुर. प्रदेश में पिछले 34 दिन से चल रहे सियासी संकट का पटाक्षेप विधानसभा में सरकार के बहुमत प्रस्ताव पारित होने के साथ ही हो गया. संकट के बादल सरकार पर से हटा तो विपक्ष पर आरोपों की बौछार भी कर दी गई. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. बीजेपी की देश में खरीद-फरोख्त की आदत बन चुकी है.
ETV Bharat से बातचीत में शर्मा ने कहा कि अब देश की जनता ने भी अलोकतांत्रिक तरीके से सरकारों को गिराने का इनका ट्रैक रिकॉर्ड देख लिया है. लेकिन राजस्थान में इनकी यह चाल कभी कामयाब नहीं हो पाएगी.
मैंने सोच समझकर कहा है कि बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता हैं : रघु शर्मा
रघु शर्मा ने कहा कि हम यूं ही प्रदेश बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप नहीं लगाते. क्योंकि जिस तरह का षड्यंत्र बीजेपी नेताओं ने प्रदेश में सरकार गिराने के लिए रचा, वह सबके सामने हैं. शर्मा ने कहा कि मैंने सोच समझकर ही सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ को दोयम दर्जे का नेता कहा है. शर्मा के अनुसार जो पार्टी और नेता 10 साल तक मुख्यमंत्री रहा. ऐसे में वे लोग वसुंधरा राजे और उनके बेटे को ही अपमानित करने से गुरेज नहीं किए.
यह भी पढ़ेंः ध्वनिमत से पास हुआ सदन में विश्वास प्रस्ताव, गहलोत-पायलट तकरार पर खुलकर बोले मुख्यमंत्री
चिकित्सा मंत्री ने इस खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर यह भी कहा कि कांग्रेस ने जो आरोप लगा है, वो सच है. उनके अनुसार खुद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जो ऑडियो सामने आया है. उसकी सच्चाई सामने लाने के लिए शेखावत को अपना वॉइस टेस्ट कराना चाहिए. लेकिन वो इससे बच रहे हैं. शर्मा ने कहा कि यदि इस प्रकार के आरोप मुझ पर लगे होते तो मैं सबसे पहले अपना वॉइस टेस्ट करवा लेता.
राजस्थान में बीजेपी के मंसूबे नहीं होंगे पूरे: मंत्री
बीजेपी पर लगाए गए आरोपों की सच्चाई के मामले में शर्मा ने कहा और कितने सबूत हम दें. मध्यप्रदेश, गुजरात और कर्नाटक का नाटक सबके सामने है. जहां बीजेपी ने चुनी हुई सरकारों को गिराने का प्रयास किया. हालांकि राजस्थान में बीजेपी के मंसूबे कामयाब नहीं हुए और न ही भविष्य में कभी होंगे. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है और रहेगी. साथ ही मजबूती के साथ सरकार भी चलाएगी.