ETV Bharat / city

COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:10 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 18231 संक्रमण के मामले सामने आये. वही 164 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई. अब तक कुल 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7,20,799 पहुंच गया है. सबसे अधिक संक्रमित मामले और मौतें जयपुर में दर्ज हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,99,147 पहुंच गई है. राहत भरी खबर यह रही कि आज 16930 मरीज रिकवर्ड हुए हैं.

black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
राजस्थान में कोरोना की स्थिति

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
राजस्थान में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं (सौ. covidinfo.rajasthan.gov.in)

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर98050200
जयपुर981642401
जोधपुर149370901
उदयपुर1232640602
बीकानेर3781351714
भरतपुर22180002
कोटा256070000
black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
कहां उपलब्ध हैं कितने बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स, देखें यहां (सौ. covidinfo.rajasthan.gov.in)

जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 164 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक 48 मरीजों की मौत जयपुर में हुई है. इसके अलावा जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 7, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 8, चितौड़गढ़ में 2, दौसा में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 2, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 1, करौली में 2, कोटा में 9, नागौर में 3, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 5, सीकर में 6, सिरोही में 2, टोंक में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 18231 संक्रमण के मामले सामने आये. वही 164 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई. अब तक कुल 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7,20,799 पहुंच गया है. सबसे अधिक संक्रमित मामले और मौतें जयपुर में दर्ज हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,99,147 पहुंच गई है. राहत भरी खबर यह रही कि आज 16930 मरीज रिकवर्ड हुए हैं.

black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
राजस्थान में कोरोना की स्थिति

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
राजस्थान में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं (सौ. covidinfo.rajasthan.gov.in)

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर98050200
जयपुर981642401
जोधपुर149370901
उदयपुर1232640602
बीकानेर3781351714
भरतपुर22180002
कोटा256070000
black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
कहां उपलब्ध हैं कितने बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स, देखें यहां (सौ. covidinfo.rajasthan.gov.in)

जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 164 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक 48 मरीजों की मौत जयपुर में हुई है. इसके अलावा जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 7, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 8, चितौड़गढ़ में 2, दौसा में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 2, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 1, करौली में 2, कोटा में 9, नागौर में 3, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 5, सीकर में 6, सिरोही में 2, टोंक में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.