ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:47 AM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बुधवार को 16,815 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा मई महीने के पांच दिनों में अब तक सबसे कम है. प्रदेश में 155 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 5021 हो चुकी है. दूसरी तरफ आज प्रदेश में रिकॉर्ड 17,022 मरीज रिकवर हुए हैं. हालांकि, प्रदेश में अभी भी कोविड के 1,96,683 सक्रिय मरीज हैं.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामले

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर154010100
जयपुर995982004
जोधपुर2501471002
उदयपुर1154381801
बीकानेर2171271512
भरतपुर02210000
कोटा255030000

जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 155 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं. आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा 43 मौत जयपुर में हुई हैं. जबकि जोधपुर में 20, उदयपुर में 19 मरीजों की मौत हुई है. पाली और बीकानेर में 8-8 और अलवर जिले में 7 मौत दर्ज हुई हैं.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बुधवार को 16,815 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा मई महीने के पांच दिनों में अब तक सबसे कम है. प्रदेश में 155 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 5021 हो चुकी है. दूसरी तरफ आज प्रदेश में रिकॉर्ड 17,022 मरीज रिकवर हुए हैं. हालांकि, प्रदेश में अभी भी कोविड के 1,96,683 सक्रिय मरीज हैं.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामले

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर154010100
जयपुर995982004
जोधपुर2501471002
उदयपुर1154381801
बीकानेर2171271512
भरतपुर02210000
कोटा255030000

जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 155 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं. आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा 43 मौत जयपुर में हुई हैं. जबकि जोधपुर में 20, उदयपुर में 19 मरीजों की मौत हुई है. पाली और बीकानेर में 8-8 और अलवर जिले में 7 मौत दर्ज हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.