जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके चलते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 16613 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 3014 दर्ज हुए हैं, दूसरे नंबर पर जोधपुर जहां 2220 पॉजिटिव केस सामने आए. कोरोना के कारण आज 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
पढ़ेंः राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का निधन, CM गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी
- प्रदेश में 10572 सामान्य बेड मौजूद, इनमें से 6166 बेड खाली
- प्रदेश में 15818 ऑक्सीजन बेड मौजूद, 1821 ऑक्सीजन बेड मौजूदा समय में खाली
- प्रदेश में 2683 आईसीयू बेड मौजूद, 248 आईसीयू बेड खाली
- प्रदेश में 2074 वेंटिलेटर मौजूद, 155 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
- 28 अप्रैल को 16613 संक्रमण के नए मरीज आए सामने कुल मरीजों का आंकड़ा 563577 पहुंचा
- अब तक प्रदेश में 3926 मरीजों की हुई मौत
राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति
- 28 अप्रैल को 147536 लाभार्थियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
- अब तक 12801527 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
- बीते दिन 12653991 को लगाई गई थी वैक्सीन
राज्य के प्रमुख शहरों में बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स की उपलब्धता की स्थिति
प्रमुख शहर | ऑक्सीजन बेड | आईसीयू बेड | वेंटिलेटर्स |
अजमेर | 0 | 2 | 0 |
जयपुर | 3 | 0 | 0 |
जोधपुर | 249 | 9 | 3 |
उदयपुर | 84 | 214 | 196 |
बीकानेर | 250 | 14 | 14 |
कोटा | 0 | 1 | 0 |
पढ़ेंः राजस्थान के CM अशोक गहलोत हुए COVID-19 संक्रमित, कल पत्नी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव
राजस्थान में हर तीसरी जांच मिल रही कोविड पॉज़िटिव
- देश में 26 अप्रैल को 16.58 लाख लोगों की हुई कोरोना की जांच
- देश मे औसत पॉजिटिविटी रेट निकली 19.3 फ़ीसदी
- देश में सर्वाधिक पॉजिटिविटी रेट राजस्थान में आई
- इसके बावजूद राज्य में टेस्टिंग करीब 50 फ़ीसदी घटा दी गई
- 23 अप्रैल को 86000 लोगों की हुई थी कोविड जांच
- 26 अप्रैल को 44,000 ही आरटीपीसीआर जांचें हुईं राजस्थान में
- राजस्थान में 26 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट आई 37.1 फ़ीसदी
- उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट रही 19 फ़ीसदी
- नई दिल्ली में 35 फ़ीसदी ,पश्चिम बंगाल में 32.9
- हरियाणा में 32.4 ,छत्तीसगढ़ में 27.8, मध्यप्रदेश में 23.1
- केरल में 22.7, महाराष्ट्र में 21.9 रही कोरोना पॉजिटिविटी रेट