जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. प्रदेश में कोविड-19 से बीते 24 घंटों में 64 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 15 हजार 398 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अब तक 3 हजार 453 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,83,273 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर से देखने को मिले, तो वहीं जोधपुर और उदयपुर में सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
प्रदेशभर के आंकड़ें यू समझें
- प्रदेश में कुल बेड की संख्या करीब 15436
- करीब 12416 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
- प्रदेश में आईसीयू ऑक्सीजन बेड की संख्या 2432
- 810 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
- प्रदेश में 1749 कुल वेंटीलेटर की संख्या
- प्रदेश में 339 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती
प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
- अब तक तक प्रदेश में कुल 483273 कुल संक्रमित मरीज आए सामने और अब तक 3453 मरीजों की मौत
- प्रदेश में अब 23 अप्रैल को 157878 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
- अब तक प्रदेश में कुल 12057484 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
जोधपुर में उपलब्ध सुविधाएं
- जिला प्रशासन द्वारा रिजर्व किए गए सभी बेड फुल हो गए हैं
- एमडीएम अस्पताल : ऑक्सीजन बेड 492, आईसीयू 60
- एमजीएच अस्पताल :ऑक्सीजन बेड 534, आईसीयू 35
- आईडी इंस्टिट्यूट : ऑक्सीजन 30 बेड खाली
- एम्स : ऑक्सीजन बेड 410, आईसीयू 110
- बोरानाडा कोविड सेंटर : 400 बेड, 200 ऑक्सीजन (कुछ बेड खाली हल्के लक्षण वालो के लिए)
- मेडिकल कॉलेज में 208 वेंटिलेटर में से 175 खाली
- ऑक्सीजन की मेडिकल कॉलेज में खपत : 2200 सिलेंडर प्रतिदिन
- रिज़र्व स्टॉक निल : पूरे दिन सप्लाई आती है
- एम्स में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट : प्रतिदिन आपूर्ति चल रही है
भरतपुर में उपलब्ध सुविधाएं
- शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या : कुल 60 और खाली 55
- शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन स्टॉक : 11.04 टन लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध और रोजाना होने वाली खपत करीब 250 सिलेंडर
- उपलब्ध बेड की संख्या- कुल बेड की संख्या करीब 180, खाली बेड की संख्या 34
बीकानेर में उपलब्ध सुविधाएं
- ऑक्सीजन स्थिति : 1200 सिलेंडर (पीबीएम), 300 सिलेंडर (अन्य)
- कुल ऑक्सीजन बेड- 525, भर्ती मरीज -209, रिक्त बेड -316
- आईसीयू में भर्ती -64
- वेंटिलेटर/बाईपेप पर-39
कोटा में उपलब्ध सुविधाएं
- शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या : कोविड के लिए रिजर्व 140 वेंटिलेटर, 99 मेडिकल कॉलेज में, इनमें से 29 खाली
- ऑक्सीजन स्टॉक की जानकारी : कुल क्षमता 3000 सिलेंडर - खपत- 3000 (बारां, बूंदी और झालावाड़ में भी आपूर्ति)
- उपलब्ध बेड की संख्या : कोविड के लिए कुल बेड की संख्या 1479, खाली बेड की संख्या 400)
- ऑक्सीजन बेड 885 : एक भी खाली नहीं