जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाली पार्टी को दोबारा मौका (Vasundhara Raje Big Statement) मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वसुंधरा राजे रविवार को जयपुर में हुए अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में बोल रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार जमकर निशाना साधा.
कार्यक्रम में 'कहो दिल से वसुंधरा फिर से’ के जमकर नारे लगाए गए, लेकिन राजे ने नारे लगाने वाले युवाओं को शांत करवाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि जिस प्रदेश को हम विकास की राह पर लाए थे, उसे अब कोई तरक्की की राह पर ले जाने वाला इस सरकार में नहीं है. राजे ने कहा कि जो प्रदेश हमारे समय शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत और जल संरक्षण में देश में आगे था, वह आज अपराध, महिला उत्पीड़न, दलित अत्याचार और भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिक उन्माद में पहले नंबर पर है.
वसुंधरा ने कहा कि हमारी सरकार ने सवर्णों को आरक्षण देने के लिए विधानसभा में कानून बनाया. उसके बाद 2019 में हमारी मोदी सरकार ने पिछड़े सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू किया, जिसके लिए हम सब पीएम मोदी के आभारी हैं. राजे ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में भगवान परशुराम का स्मारक बनाया. 550 करोड़ की लागत से प्रदेश के 125 मंदिरों, 110 करोड़ की लागत से 50 देवी-देवताओं और महापुरुषों के स्मारक बनाए.
पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वे
जुबां पर आया दिल में छुपा दर्द : समारोह को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि जो पार्टी अच्छा काम करे, उसे दोबारा अवसर मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमें दोबारा अवसर मिलता तो अधूरे काम पूरे होते और हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से बहुत आगे होता. जबकि आज राजस्थान (Vasundhara Targets Gehlot Government) पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश को विकास में पीछे धकेला, उन्हें अब मौका नहीं दें.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री काली चरण सराफ, सांसद राम चरण बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा मौजूद थे. इससे पूर्व समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधि चंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने राजे का स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया.