जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Minister Udaylal Anjana) को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य (Support Price) पर मूंग की खरीद प्रक्रिया शीघ्रता से शुरू करने की मांग की है. साथ ही सांसद ने मंत्री से दूरभाष पर भी वार्ता की और मूंग के साथ मूंगफली की भी खरीद प्रक्रिया को शीघ्रता से शुरू करने के लिए मंत्री से कहा. इस पर मंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.
सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि मूंग की पैदावार किसान समर्थन मूल्य पर आसानी से विक्रय कर सकें. इसलिए जल्द से जल्द खरीद प्रक्रिया को शुरू करना आवश्यक है. ताकि मजबूरी में किसानों को कम दामों पर अपनी उपज विक्रय न करनी पड़े.
यह भी पढ़ें: बीकानेर में ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की करेगी खोज, 3 ब्लॉक आवंटित
शुक्रवार को कोटा और भीलवाड़ा के दौरे पर रहेंगे बेनीवाल...
हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को कोटा और भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. सांसद कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता के निधन हो जाने पर शोक सभा में भाग लेंगे. वहीं, भीलवाड़ा में विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन हो जाने पर उनके पैतृक आवास पर आयोजित शोक सभा मे भाग लेंगे.