ETV Bharat / city

हस्तशिल्पियों ने सजाया उत्कृष्ट कला का मेला, कला के कद्रदान करने लगे दस्तकारों की हौसला अफजाई - Handicraft items in jaipur

देशभर के हस्तशिल्पी अपने हैंडमेड प्रोडक्ट को सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 2021 में डिस्प्ले कर रहे हैं. कोरोना काल के बाद एक बार फिर से कला के कद्रदान दस्तकारों और हस्तशिल्पियों की हौसला अफजाई करने लगे है.

Handicrafts art fair in Jaipur, जयपुर में हस्तशिल्प कला मेला
सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 2021
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:23 PM IST

जयपुर. देशभर के हस्तशिल्पी अपने हैंडमेड प्रोडक्ट को सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 2021 में डिस्प्ले कर रहे हैं. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस फेयर में बेजोड़ कलाकृतियां, कलरफुल परिधान सहित कई प्रोडक्ट के स्टाल लगाए गए हैं, जो शहरवासियों व टूरिस्ट को राज्य सहित देशभर के दस्तकारों की रचनात्मक कला देखने को मिल रही है.

सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 2021

पढ़ेंः वसुंधरा राजे का अलग कार्यक्रम करना पार्टी में दो फाड़ होना नहीं हैः अविनाश राय खन्ना

कोरोना काल के बाद एक बार फिर से कला के कद्रदान दस्तकारों और हस्तशिल्पियों की हौसला अफजाई करने लगे है. फेयर में देश के विभिन्न अंचलों और राज्यों के हस्तशिल्पी की स्टाल लगाई गई है. इन स्टॉल्स पर विभिन्न प्रकार के हस्तकला, हस्तशिल्प सहित अनेक कलात्मक उत्पाद उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

फेयर में हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित कलाकृतियां, रंग-बिरंगे परिधान बांस और बेंत का फर्नीचर, कलात्मक लैम्प, सहारनपुर का फर्नीचर, आंध्र प्रदेश के लेदर के समान, कॉटन सूट, मिजोरम की डॉल्स, बंगाल के सूट व साड़ियां खरीदने लोगों पहुंच रहे है.

पढ़ेंः फिल्म तेजस की शूटिंग करने चूरू पहुंची कंगना को किसानों ने दिखाए काले झंडे

फेयर के संयोजक धर्म सिंह ने बताया कि, बाड़मेर की कढ़ाई से निर्मित बैग्स, कश्मीर के पशमीना शॉल, कुंभकारी कला, स्टोन की कलात्मक वस्तुएं शहरवासियों को लुभा रही है. वही जवाहर कला केंद्र में यह फेयर 28 मार्च तक चलेगा. इस बीच लोग होली की खरीदारी भी कर पाएंगे.

जयपुर. देशभर के हस्तशिल्पी अपने हैंडमेड प्रोडक्ट को सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 2021 में डिस्प्ले कर रहे हैं. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस फेयर में बेजोड़ कलाकृतियां, कलरफुल परिधान सहित कई प्रोडक्ट के स्टाल लगाए गए हैं, जो शहरवासियों व टूरिस्ट को राज्य सहित देशभर के दस्तकारों की रचनात्मक कला देखने को मिल रही है.

सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 2021

पढ़ेंः वसुंधरा राजे का अलग कार्यक्रम करना पार्टी में दो फाड़ होना नहीं हैः अविनाश राय खन्ना

कोरोना काल के बाद एक बार फिर से कला के कद्रदान दस्तकारों और हस्तशिल्पियों की हौसला अफजाई करने लगे है. फेयर में देश के विभिन्न अंचलों और राज्यों के हस्तशिल्पी की स्टाल लगाई गई है. इन स्टॉल्स पर विभिन्न प्रकार के हस्तकला, हस्तशिल्प सहित अनेक कलात्मक उत्पाद उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

फेयर में हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित कलाकृतियां, रंग-बिरंगे परिधान बांस और बेंत का फर्नीचर, कलात्मक लैम्प, सहारनपुर का फर्नीचर, आंध्र प्रदेश के लेदर के समान, कॉटन सूट, मिजोरम की डॉल्स, बंगाल के सूट व साड़ियां खरीदने लोगों पहुंच रहे है.

पढ़ेंः फिल्म तेजस की शूटिंग करने चूरू पहुंची कंगना को किसानों ने दिखाए काले झंडे

फेयर के संयोजक धर्म सिंह ने बताया कि, बाड़मेर की कढ़ाई से निर्मित बैग्स, कश्मीर के पशमीना शॉल, कुंभकारी कला, स्टोन की कलात्मक वस्तुएं शहरवासियों को लुभा रही है. वही जवाहर कला केंद्र में यह फेयर 28 मार्च तक चलेगा. इस बीच लोग होली की खरीदारी भी कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.