ETV Bharat / city

देश में पहली बार हैंडबॉल प्रीमियर लीग की शुरुआत, जयपुर को मिली मेजबानी - Handball premier league latest news

देश में पहली बार हैंडबॉल प्रीमियर लीग की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. इस प्रीमियर लीग की मेजबानी जयपुर करेगा. हैंडबॉल लीग में 80 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें किंग हॉक्स राजस्थान समेत 6 टीमें भाग ले रही है.

Handball premier league latest news,  Handball Premier League will be held in Jaipur
हैंडबॉल प्रीमियर लीग की शुरुआत
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:35 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच राजधानी जयपुर में आईपीएल और प्रो-कबड्डी लीग की सफलता के बाद पहली बार हैंडबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसके पहले सीजन की मेजबानी जयपुर करेगा. फिलहाल, इस लीग में देश के खिलाड़ी ही भाग लेंगे, लेकिन आयोजकों का कहना है कि आगामी सीजन में विदेशी खिलाड़ियों को भी इस लीग से जोड़ा जाएगा.

हैंडबॉल प्रीमियर लीग की शुरुआत

हैंडबॉल प्रीमियर लीग का उद्घाटन 24 दिसंबर को राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव ने बताया कि पहले सीजन में विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमण के चलते शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन आगामी सीजन में विदेशी खिलाड़ी भी इस खेल का हिस्सा होंगे.

पढ़ें- सीकर, चूरू और श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे डोटासरा, कृषि कानून को लेकर किसानों के साथ करेंगे संवाद

पहली बार आयोजित हो रही इस प्रोफेशनल लीग में खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 हजार से 1 लाख तक रखी गई है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 18 दिन तक इस चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जाएंगे. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि 18 दिनों तक चलने वाली इस लीग में 30 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद तीन नॉकआउट मुकाबले आयोजित होंगे. इस प्रीमियर हैंडबॉल लीग में 80 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें किंग हॉक्स राजस्थान समेत 6 टीमें भाग ले रही है.

केंद्र से मिली मंजूरी...

आयोजकों ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के बीच प्रतियोगिता को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है और हैंडबॉल फेडरेशन द्वारा इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए खिलाड़ियों को अपनी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट भी साथ लानी होगी. साथ ही खिलाड़ियों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गई है.

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच राजधानी जयपुर में आईपीएल और प्रो-कबड्डी लीग की सफलता के बाद पहली बार हैंडबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसके पहले सीजन की मेजबानी जयपुर करेगा. फिलहाल, इस लीग में देश के खिलाड़ी ही भाग लेंगे, लेकिन आयोजकों का कहना है कि आगामी सीजन में विदेशी खिलाड़ियों को भी इस लीग से जोड़ा जाएगा.

हैंडबॉल प्रीमियर लीग की शुरुआत

हैंडबॉल प्रीमियर लीग का उद्घाटन 24 दिसंबर को राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव ने बताया कि पहले सीजन में विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमण के चलते शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन आगामी सीजन में विदेशी खिलाड़ी भी इस खेल का हिस्सा होंगे.

पढ़ें- सीकर, चूरू और श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे डोटासरा, कृषि कानून को लेकर किसानों के साथ करेंगे संवाद

पहली बार आयोजित हो रही इस प्रोफेशनल लीग में खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 हजार से 1 लाख तक रखी गई है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 18 दिन तक इस चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जाएंगे. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि 18 दिनों तक चलने वाली इस लीग में 30 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद तीन नॉकआउट मुकाबले आयोजित होंगे. इस प्रीमियर हैंडबॉल लीग में 80 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें किंग हॉक्स राजस्थान समेत 6 टीमें भाग ले रही है.

केंद्र से मिली मंजूरी...

आयोजकों ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के बीच प्रतियोगिता को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है और हैंडबॉल फेडरेशन द्वारा इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए खिलाड़ियों को अपनी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट भी साथ लानी होगी. साथ ही खिलाड़ियों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.