जयपुर. पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में आमजन से लेकर अधिकारी और कर्मचारी सभी लोग शामिल हैं. सभी लोग एक हीरो की तरह अपनी जान की परवाह ना कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ एकजुट हैं.
इन सभी हीरो और आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर और साईं फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में हैंड फ्री हैंड वॉश मशीन लगाई गई है. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने हैंड फ्री-हैंड वाश मशीन में हाथ धोकर इसका उद्घाटन किया.
कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को संक्रमण बचाने के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 1 पर हैंड फ्री-हैंड वॉश मशीन लगाई गई है. शुक्रवार को इसका उद्घाटन जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने किया.
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष सुनील शर्मा, कांग्रेस नेता मनोज दुग्गल सहित अन्य लोग और कर्मचारी भी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने मशीन के बारे में पूरी जानकारी ली और हाथ धोकर इस मशीन का उद्घाटन किया.
पढ़ेंः महाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज
यह मशीन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों अधिकारियों और वहां आने वाली आम जनता को संक्रमण से बचाएगी. कोई भी व्यक्ति जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने के बाद अपने हाथ इस मशीन में धो सकेगा. जिससे संक्रमण से बचाव होगा.
मशीन में नीचे दो लिवर लगे हुए हैं. एक लिवर को पैर से दबाने से दबाने से हैंड वॉश सॉल्यूशन बाहर निकलता है और दूसरे लिवर को पैर से दबाने से नल से पानी निकलता है. जिससे हाथ साफ किए जा सकते हैं.
पढ़ें- जोधपुरः पेट्रोल पंप पर लूट के मामलें का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि बिना हाथ लगाए आपके हैंड वाश इस मशीन के जरिए हो जाएगा. पैर से लीवर दबाने से आपके हाथों में साबुन भी लग जाएगा और पानी से हाथ भी धुल जाएंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए यह मशीन कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि सेशन कोर्ट और मिनी सचिवालय में भी इस तरह की मशीन लगाई जाएगी.