ETV Bharat / city

जयपुर: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार को रहेगा आधे दिन का अवकाश - जयपुर न्यूज़

जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग (ग्रुप 6) ने इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अवकाश सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में होगा.

Jaipur News,  कृष्ण जन्माष्टमी, आधे दिन का अवकाश
जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आधे दिन के अवकाश का जारी किया आदेश
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:39 AM IST

जयपुर. राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में जयपुर शहर स्थित सभी राजकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा. गुरुवार को डेढ़ बजे के बाद से आधे दिन का अवकाश रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग (ग्रुप 6) ने इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.

पढ़ें: रेल मंत्रालय के अग्रिम आदेश तक रद्द रहेंगी रेल गाड़ियां, रेलवे यूनियन ने जताई नाराजगी

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले भी कई अवसरों पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया था. इससे पहले राज्य सरकार ने जयपुर शहर में तीज मेले के अवसर पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया था. सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक अवकाश सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में होगा.

कार्यक्रमों पर कोरोना का साया
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर 13 अगस्त को जयपुर शहर में विभिन्न संस्थानों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव फीका ही रहेगा. राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. दो गज की दूरी का पालना अनिवार्य रहेगी.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100

पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी
कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार भीड़ नहीं एकत्रित होने देना चाहती. धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ होने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसे में धार्मिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पुलिस की कड़ी पहरेदारी रहेगी. इस दौरान जयपुर पुलिस लगातार मुस्तैद रहेगी.

जयपुर. राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में जयपुर शहर स्थित सभी राजकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा. गुरुवार को डेढ़ बजे के बाद से आधे दिन का अवकाश रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग (ग्रुप 6) ने इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.

पढ़ें: रेल मंत्रालय के अग्रिम आदेश तक रद्द रहेंगी रेल गाड़ियां, रेलवे यूनियन ने जताई नाराजगी

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले भी कई अवसरों पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया था. इससे पहले राज्य सरकार ने जयपुर शहर में तीज मेले के अवसर पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया था. सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक अवकाश सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में होगा.

कार्यक्रमों पर कोरोना का साया
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर 13 अगस्त को जयपुर शहर में विभिन्न संस्थानों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव फीका ही रहेगा. राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. दो गज की दूरी का पालना अनिवार्य रहेगी.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100

पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी
कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार भीड़ नहीं एकत्रित होने देना चाहती. धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ होने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसे में धार्मिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पुलिस की कड़ी पहरेदारी रहेगी. इस दौरान जयपुर पुलिस लगातार मुस्तैद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.