ETV Bharat / city

Guru Pradosh Vrat 2021: अद्भुत संयोग है भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करेंगे भोलेनाथ - Guru pradosh Vrat on 2 december 2021

भगवान शिव का विशेष प्रिय प्रदोष का व्रत आज (Guru Pradosh Vrat 2021) गुरुवार को है. खास बात यह है कि मासिक शिवरात्रि भी आज ही है. इस बार मासिक शिवरात्रि और प्रदोष का व्रत एक ही दिन (Masik Shivaraatri December 2021) आया है. इसलिए आज भगवान शिव की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी है.

Guru Pradosh Vrat 2021
भगवान शिव और शक्ति के मिलन का पर्व आज
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:32 AM IST

जयपुर. भगवान शिव का विशेष प्रिय प्रदोष का व्रत (Krishna Paksh Guru Pradosh Vrat) आज गुरुवार को है. खास बात यह है कि मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaraatri December 2021) भी आज ही है. इस बार मासिक शिवरात्रि और प्रदोष का व्रत एक ही दिन आया है. इसलिए आज भगवान शिव की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी है.

ज्योतिर्विद बताते हैं कि प्रदोष का व्रत महीने में दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Masik Shivaraatri December 2021) को आता है. जबकि मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है.

पढ़ें-Horoscope Today 2 December 2021 राशिफल : सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ, मीन राशि वालों को धन प्राप्ति का प्रबल योग

गुरु प्रदोष का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat Of Guru Pradosh Vrat)

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की त्रयोदशी तिथि 1 दिसंबर को रात 11:35 से शुरू होकर 2 दिसंबर को रात 8:26 तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी तिथि शुरू होगी. जो 3 दिसंबर को शाम 4:55 तक रहेगी. उदयातिथि के नियम के हिसाब से प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat 2021) गुरुवार 2 दिसंबर को रहेगा. जबकि मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaraatri December 2021) का पूजन रात में होने के कारण इस महीने की मासिक शिवरात्रि भी 2 दिसंबर को ही मनाई जाएगी.

प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaraatri December 2021) दोनों ही भगवान भोलेनाथ को खास प्रिय है और दोनों ही दिन भगवान शिव की पूजा करने (Shiv Parvati Puja) और व्रत रखने का विधान माना गया है. मान्यता है कि शिवरात्रि को ही भगवान शिव ने निराकार से साकार स्वरूप धारण किया और इस दिन शिव तथा शक्ति के मिलन का पर्व भी मनाया जाता है. इसलिए शिवरात्रि पर शिव-पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस बार प्रदोष का व्रत और शिवरात्रि का पूजन (Guru Pradosh Vrat 2021) एक ही दिन होने से इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना विशेष फलदायी है.

जयपुर. भगवान शिव का विशेष प्रिय प्रदोष का व्रत (Krishna Paksh Guru Pradosh Vrat) आज गुरुवार को है. खास बात यह है कि मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaraatri December 2021) भी आज ही है. इस बार मासिक शिवरात्रि और प्रदोष का व्रत एक ही दिन आया है. इसलिए आज भगवान शिव की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी है.

ज्योतिर्विद बताते हैं कि प्रदोष का व्रत महीने में दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Masik Shivaraatri December 2021) को आता है. जबकि मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है.

पढ़ें-Horoscope Today 2 December 2021 राशिफल : सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ, मीन राशि वालों को धन प्राप्ति का प्रबल योग

गुरु प्रदोष का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat Of Guru Pradosh Vrat)

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की त्रयोदशी तिथि 1 दिसंबर को रात 11:35 से शुरू होकर 2 दिसंबर को रात 8:26 तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी तिथि शुरू होगी. जो 3 दिसंबर को शाम 4:55 तक रहेगी. उदयातिथि के नियम के हिसाब से प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat 2021) गुरुवार 2 दिसंबर को रहेगा. जबकि मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaraatri December 2021) का पूजन रात में होने के कारण इस महीने की मासिक शिवरात्रि भी 2 दिसंबर को ही मनाई जाएगी.

प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaraatri December 2021) दोनों ही भगवान भोलेनाथ को खास प्रिय है और दोनों ही दिन भगवान शिव की पूजा करने (Shiv Parvati Puja) और व्रत रखने का विधान माना गया है. मान्यता है कि शिवरात्रि को ही भगवान शिव ने निराकार से साकार स्वरूप धारण किया और इस दिन शिव तथा शक्ति के मिलन का पर्व भी मनाया जाता है. इसलिए शिवरात्रि पर शिव-पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस बार प्रदोष का व्रत और शिवरात्रि का पूजन (Guru Pradosh Vrat 2021) एक ही दिन होने से इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना विशेष फलदायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.