जयपुर. सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2022) पर आज राज्य के तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. गुरु गोविंद सिंह ने ही सिखों को जीवन जीने के लिए पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने के लिए कहा था.
राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी संदेश में प्रदेशवासियों को गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया गया है. कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सिख गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर (Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes) संदेश जारी कर उन्हें नमन किया हैं. बिरला ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन त्याग, तपस्या और बलिदान का उदाहरण है. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना परिवार भी अर्पित कर दिया.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने भी प्रदेशवासियों को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर (Rajasthan Leaders congratulated Guru Gobind Singh Jayanti) शुभकामनाएं दी हैं. जोशी ने अपने संदेश में कहा कि इस पर्व को लोग उत्साह, उमंग और कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाए. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
पढ़ें : सुरक्षा में तैनात रहेंगे 400 पुलिसकर्मी, इस तरह से रहेगा वाहनों का डायवर्जन और पार्किंग...
इसी तरह प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी अलसुबह ट्वीट कर प्रदेशवासियों को गुरु गोविंद सिंह जयंती प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी. राठौड़ ने गुरु गोविंद सिंह जी को मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले सिख धर्म गुरु बताकर उन्हें नमन किया.
पढ़ें : बैरवा समाज की बड़ी मांग : 31 दिसंबर को महर्षि बालीनाथ महाराज की जयंती पर हो अवकाश घोषित
गौरतलब है कि गुरु गोविंद सिंह ने ही सिखों को (Guru Gobind Singh 355th Jayanti) जीवन जीने के लिए पांच सिद्धांत दिए थे. जिन्हें पांच ककार के नाम से जाना जाता है. गुरु जी ने अपना पूरा जीवन लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था. इसलिए सिख समुदाय के बीच उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाया जाता है.