जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बाद सचिन पायलट को हटाए जाने पर जयपुर के दूदू क्षेत्र में गुर्जर समाज ने रोष प्रकट किया. पायलट को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पद, मंत्री पद और सहयोगी मंत्रियों को हटाए जाने पर समाज को लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है.
कांग्रेस से बर्खास्तगी के विरोध में समाज के लोगों ने दूदू ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालाराम भढ़ाना के नेतृत्व में सचिन पायलट का समर्थन नहीं करने का विरोध किया. यहां पर गुर्जर समाज के मंत्री अशोक चांदना और चार विधायकों का विरोध कर पुलिया के नीचे पुतला जलाया.
साथ ही गुर्जर समाज के लोगों ने 'पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, गुजर्रों का एक नेता सचिन पायलट हमारा' की नारेबाजी कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. गुर्जर नेता लालाराम भड़ाना ने कहा कि ये हमारे समाज के नेता सचिन पायलट की बदौलत जीतकर विधानसभा में पहुंचे, लेकिन आज वो पायलट के साथ नहीं हैं.
पढ़ें- CM की राज्यपाल से मुलाकात, 22 जुलाई से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने समाज के लोगों को धोखा दिया है. गुर्जर समाज कांग्रेस का विरोध करता है. पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि सचिन पायलट और उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट ने कांग्रेस को काफी मजबूती दी है. राजस्थान में सचिन पायलट की मेहनत की वजह से ही कांग्रेस ने वापसी की थी, लेकिन उन्हें सीएम ना बनाकर पहले ही छल किया था. साथ ही उन्होंने ऑडियो टेप को लेकर कहा कि यह फर्जी है.