ETV Bharat / city

Gurdas Mann On Jaipur Airport: जी वे जोड़ी... कह दिया आशीर्वाद, मीडिया को भी कहा धन्यवाद - latest hindi news jaipur

कैटरीना-विक्की की शाही शादी (Royal Wedding Of Katrina And Vicky Kaushal) अटेंड करने के बाद मेहमान लौटने लगे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर सितारे दिखने लगे हैं. पंजाबी सिंगर गुरदास मान सपत्नी मीडिया से मुखातिब हुए तो एक बार फिर खनकती आवाज में नवदम्पती (Gurdas Mann on Jaipur Airport) को ढेरों आशीर्वाद दिया.

Gurdas Mann On Jaipur Airport
कैटरीना और विक्की की जोड़ी को गाना गा दी बधाई
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 2:34 PM IST

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Royal Wedding Of Katrina And Vicky Kaushal) गुरुवार को चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) में संपन्न हुई. कैटरीना और विक्की की शादी होने के दूसरे दिन आज मेहमानों के वापस लौटने का दौर शुरू हो गया है. पंजाबी सिंगर गुरदास मान पत्नी के साथ चौथ का बरवाड़ा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर गुरदास मान ने कैटरीना और विक्की की जोड़ी को गाना गाकर बधाई दी.

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट (Gurdas Mann on Jaipur Airport) पर मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि शादी बहुत अच्छी और धूमधाम (Royal Wedding Of Katrina And Vicky Kaushal) से हुई है. बता दें कि गुरदास मान ने कैटरीना की शादी से पहले भी जयपुर एयरपोर्ट (Gurdas Mann on Jaipur Airport) पहुंचने पर कैटरीना और विक्की कौशल के लिए गाना गाया था जो गाना मीडिया में चलने के बाद काफी चर्चा में रहा.

katvick wedding: मान ने मीडिया को कहा धन्यवाद

पढ़ें-Katrina Vicky Leave for Mumbai: मिस्टर & मिसेज कौशल जयपुर से रवाना, Peach सूट में दिखीं कैटरीना

शादी से पहले गाए गाने की बात को लेकर गुरदास मान ने कहा कि मीडिया का बहुत-बहुत शुक्रिया जो मेरे गाने को चलाकर पॉपुलर किया. गाने को लेकर सभी ने काफी तारीफ की है. आज भी उसी अंदाज में गुरदास मान ने कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी के लिए शानदार गाना गाया.गुरदास मान (Gurdas Mann Thanked Media)ने कहा कि कैटरीना और विक्की की जोड़ी बहुत प्यारी है. शादी भी बहुत अच्छी रही है.

पढ़ेंं- कैटरीना-विक्की ने 80 करोड़ में बेचे Wedding Footage Rights, इस कंपनी से हुई डील

पढ़ें-Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding : कैटरीना और विक्की बने हमसफर, शाही मंडप में लिए सात फेरे

पढ़ें-KatVick Ki Royal Wedding : दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लोग बेताब, दुर्ग के बाहर लगा जमावड़ा

गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के साथ फोटोग्राफ्स खिंचवाए. प्रशंसकों की सेल्फी को भी मान इनकार नहीं कर पाए.

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Royal Wedding Of Katrina And Vicky Kaushal) गुरुवार को चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) में संपन्न हुई. कैटरीना और विक्की की शादी होने के दूसरे दिन आज मेहमानों के वापस लौटने का दौर शुरू हो गया है. पंजाबी सिंगर गुरदास मान पत्नी के साथ चौथ का बरवाड़ा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर गुरदास मान ने कैटरीना और विक्की की जोड़ी को गाना गाकर बधाई दी.

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट (Gurdas Mann on Jaipur Airport) पर मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि शादी बहुत अच्छी और धूमधाम (Royal Wedding Of Katrina And Vicky Kaushal) से हुई है. बता दें कि गुरदास मान ने कैटरीना की शादी से पहले भी जयपुर एयरपोर्ट (Gurdas Mann on Jaipur Airport) पहुंचने पर कैटरीना और विक्की कौशल के लिए गाना गाया था जो गाना मीडिया में चलने के बाद काफी चर्चा में रहा.

katvick wedding: मान ने मीडिया को कहा धन्यवाद

पढ़ें-Katrina Vicky Leave for Mumbai: मिस्टर & मिसेज कौशल जयपुर से रवाना, Peach सूट में दिखीं कैटरीना

शादी से पहले गाए गाने की बात को लेकर गुरदास मान ने कहा कि मीडिया का बहुत-बहुत शुक्रिया जो मेरे गाने को चलाकर पॉपुलर किया. गाने को लेकर सभी ने काफी तारीफ की है. आज भी उसी अंदाज में गुरदास मान ने कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी के लिए शानदार गाना गाया.गुरदास मान (Gurdas Mann Thanked Media)ने कहा कि कैटरीना और विक्की की जोड़ी बहुत प्यारी है. शादी भी बहुत अच्छी रही है.

पढ़ेंं- कैटरीना-विक्की ने 80 करोड़ में बेचे Wedding Footage Rights, इस कंपनी से हुई डील

पढ़ें-Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding : कैटरीना और विक्की बने हमसफर, शाही मंडप में लिए सात फेरे

पढ़ें-KatVick Ki Royal Wedding : दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लोग बेताब, दुर्ग के बाहर लगा जमावड़ा

गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के साथ फोटोग्राफ्स खिंचवाए. प्रशंसकों की सेल्फी को भी मान इनकार नहीं कर पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.