जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के केंद्र की मोदी सरकार के 6 साल को कष्टों के लिए याद करने से जुड़े बयान पर पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया है. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई अहम निर्णय लिए जिसमें राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक जैसे बड़े निर्णय शामिल है. जिसकी वजह से मुख्यमंत्री और कांग्रेस को लगातार कष्ट हो रहा हैं.
रविवार को कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पहले सरकारी पैसा नगद में बंटता था, लेकिन अब सीधे बैंकों में खातों में जमा होता है. पहले यह राशि बीच में कई लोगों की जेबों में जाती थी अब गरीब के बैंक खाते में जा रही है, जिस वजह से कई कांग्रेसियों को असहनीय कष्ट हो रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत से अब गंदगी दूर हो गई है. कश्मीर में पत्थरबाजों और आतंकवादियों पर केंद्र ने काबू पा लिया है, जोकि कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा है. कटारिया ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया में बड़ा सम्मान मिला और भारत की सेना को वर्षों पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग भी पूरी हुई.
पढ़ेंः जयपुर ग्रामीण की 5 विधानसभाओं में पेयजल समस्या का समाधान, 64 करोड़ 52 लाख रुपये स्वीकृत
कटारिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम कसी तो वहीं जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार में लाल फीताशाही भी बंद हो गई. कटारिया के अनुसार चाहे राम मंदिर जैसा बड़ा मामला हो या फिर तीन तलाक या नागरिकता संशोधन हर मामले में मोदी ने बड़ा निर्णय लिया जिससे कांग्रेस को कष्ट होता है.