जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री के राज्यपाल से हुई मुलाकात को लेकर कई प्रकार की सियासी चर्चाएं चल रही है. लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यह केवल चर्चाएं हैं. सच तो यह है कि सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो केवल फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है. अब सरकार चाहे तो राज्यपाल से इसकी प्रार्थना कर सकती है और निर्णय राज्यपाल को लेना है.
गुलाबचंद कटारिया के अनुसार मौजूदा स्थिति में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि किसके पास कितने विधायकों का समर्थन है. कटारिया ने यह भी कहा कि जिस तरह भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक 2 दिन पहले तक सरकार पर खुद को जोर जबरदस्ती नजरबंद करने का आरोप लगा रहे थे. वही अब सरकार के साथ खुद होटल में कैद होने के लिए चले गए. ऐसे में किसके पास कितना समर्थन है यह कह पाना भी मुश्किल है.
पढ़ेंः BSP द्वारा राष्ट्रपति शासन की मांग पर बोले BJP प्रदेशाध्यक्ष, ये मायावती का दर्द
गुलाब कटारिया ने मौजूदा हालात में प्रदेश सरकार को पूरी तरह अस्थिर करार दिया और यह भी कहा कि इन परिस्थितियों में सरकार को किसी भी प्रकार की राजनीतिक नियुक्तियों से बचना चाहिए. कटारिया ने कहा कि यदि फिर भी सरकार इस प्रकार की राजनीतिक नियुक्तियां करती है तो ऐसे वैधानिक रूप से गलत होगा कि सरकार को भी पता है अभी पूर्ण बहुमत उसके पास नहीं है.