ETV Bharat / city

कटारिया ने उच्च शिक्षा सचिव को लिखा पत्र, गुरुकुल विश्वविद्यालय फर्जीवाड़ा से जुड़े तथ्यों की दी जानकारी

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उच्च शिक्षा विभाग सचिव को पत्र लिखा (Gulab Chand Kataria writes to higher education secretary) है. इस पत्र में विधानसभा सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े को लेकर जो तथ्य भाजपा विधायकों ने रखे थे, उन्हें अलग-अलग बिंदुओं के जरिए दर्शाया गया है. कटारिया ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए जयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जो समिति बनी है, उसके समक्ष यह तमाम बिंदु भेजे जाएं.

Gulab Chand Kataria writes to higher education secretary
कटारिया ने उच्च शिक्षा सचिव को लिखा पत्र
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में पेश गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर विधेयक 2022 मामले में सामने आए फर्जीवाड़े को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उच्च शिक्षा विभाग सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में विधानसभा सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े को लेकर जो तथ्य भाजपा विधायकों ने रखे थे, उन्हें अलग-अलग बिंदुओं के जरिए दर्शाया गया (Gulab Chand Kataria letter in Gurukul University Sikar case) है. जयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष यह ब्यौरा रखा जाए.

सीकर के गुरुकुल विश्वविद्यालय के प्रमाणीकरण का काम उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने किया था. लेकिन प्रमाणीकरण रिपोर्ट में मौके और तथ्यों के विपरीत जाकर जानकारी दी गई थी. इसका खुलासा विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया था. गुरुकुल विश्वविद्यालय के प्रमाणीकरण को लेकर जो रिपोर्ट पेश की गई थी, उसके फर्जीवाड़े को सामने लाने के लिए कई तथ्य सदन में रखे गए. उन सभी तत्वों का कटारिया के पत्र में बिंदुवार उल्लेख किया गया है. साथ ही कटारिया ने यह भी कहा है कि इस फर्जी रिपोर्ट की जांच के लिए जयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जो समिति बनी है, उसके समक्ष यह तमाम बिंदु भेजे जाएं, ताकि उनकी जांच उसी दिशा में हो सके.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में पेश गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर विधेयक 2022 मामले में सामने आए फर्जीवाड़े को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उच्च शिक्षा विभाग सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में विधानसभा सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े को लेकर जो तथ्य भाजपा विधायकों ने रखे थे, उन्हें अलग-अलग बिंदुओं के जरिए दर्शाया गया (Gulab Chand Kataria letter in Gurukul University Sikar case) है. जयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष यह ब्यौरा रखा जाए.

सीकर के गुरुकुल विश्वविद्यालय के प्रमाणीकरण का काम उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने किया था. लेकिन प्रमाणीकरण रिपोर्ट में मौके और तथ्यों के विपरीत जाकर जानकारी दी गई थी. इसका खुलासा विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया था. गुरुकुल विश्वविद्यालय के प्रमाणीकरण को लेकर जो रिपोर्ट पेश की गई थी, उसके फर्जीवाड़े को सामने लाने के लिए कई तथ्य सदन में रखे गए. उन सभी तत्वों का कटारिया के पत्र में बिंदुवार उल्लेख किया गया है. साथ ही कटारिया ने यह भी कहा है कि इस फर्जी रिपोर्ट की जांच के लिए जयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जो समिति बनी है, उसके समक्ष यह तमाम बिंदु भेजे जाएं, ताकि उनकी जांच उसी दिशा में हो सके.

पढ़ें: गुरुकुल विश्वविद्यालय की सच्चाई सामने आई तो सरकार ने सदन में अंतिम समय पर वापस लिया विधेयक... विपक्ष की इस मांग पर सरकार ने किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.