ETV Bharat / city

सियासी गलियारों में चर्चा... पूनिया के आते ही कार्यक्रम से उठकर क्यों चल दिए कटारिया और राठौड़ ? - jaipur latest hindi news

प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान के पदभार समारोह के दौरान यूं तो बड़ी संख्या में प्रदेश से जुड़े आला नेता जुटे, लेकिन कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का देरी से आना और पूनिया के आते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ का अचानक चले जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

gulab chand kataria, jaipur news
कार्यक्रम में उपस्थित सतीश पूनिया...
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान के पदभार समारोह के दौरान यूं तो बड़ी संख्या में प्रदेश से जुड़े आला नेता जुटे, लेकिन कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का देरी से आना और पूनिया के आते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ का अचानक चले जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, पदभार ग्रहण समारोह का समय सुबह 11 का था. दोपहर 12 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.

gulab chand kataria, jaipur news
कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र राठौड़...

बकायदा दोनों नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत भी की और एक मंच पर मौजूद सभी बड़े नेताओं का संबोधन भी हो गया. इस बीच पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का भी इंतजार चलता रहा, लेकिन वे करीब 2.30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. खैर पूनिया सभागार में पहुंचे, तब तक गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ मंच से नीचे उतर चुके थे. इन नेताओं के बीच मुलाकात भी हुई, लेकिन रास्ते में ही चलते चलते. पूनिया जहां मंच पर चढ़ गए तो राठौड़ और कटारिया भाजपा मुख्यालय से अपने घर के लिए रवाना हो गए और कार्यक्रम यथावत चलता रहा.

पढ़ें: नियुक्ति के 4 महीने बाद सादिक खान ने संभाला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष का पदभार, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

मंच पर गोठवाल और सैनी के साथ बैठे सतीश पूनिया...

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ के समारोह से जाने के बाद मंच पर खाली हुई उन दोनों की कुर्सियों पर भाजपा प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल और अशोक सैनी को बैठाया गया. यह दोनों ही नेता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के साथ इस कार्यक्रम में शरीक हुए. अब चर्चा का विषय यही है कि जब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यक्रम में आए तो आखिर ऐसी क्या वजह हो गई कि राजेंद्र राठौड़, गुलाबचंद कटारिया कार्यक्रम में नहीं रुके.

gulab chand kataria, jaipur news
कार्यक्रम से प्रस्तान करते गुलाबचंद कटारिया..

यह दिए जा रहे तर्क...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ के समारोह से जाने के पीछे अब कई तर्क दिए जा रहे हैं. उप नेता राजन राठौड़ के सतीश पूनिया के आने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं रुकने के पीछे एक बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि उनके परिवार से जुड़े कोई नजदीकी लोग उनके घर पर आए हुए थे, जिसके चलते उन्हें कार्यक्रम से जाना पड़ा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष क्योंकि सुबह 12 बजे ही कार्यक्रम में आ गए थे और अधिक भीड़भाड़ होने के कारण वे कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए वहां से चले गए. दोनों ही नेताओं के अनुसार, कार्यक्रम से उनके जाने को किसी भी तरह से गलत तरीके से ना लिया जाए, क्योंकि उनके जाने के व्यक्तिगत और पारिवारिक कारण थे.

जयपुर. प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान के पदभार समारोह के दौरान यूं तो बड़ी संख्या में प्रदेश से जुड़े आला नेता जुटे, लेकिन कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का देरी से आना और पूनिया के आते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ का अचानक चले जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, पदभार ग्रहण समारोह का समय सुबह 11 का था. दोपहर 12 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.

gulab chand kataria, jaipur news
कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र राठौड़...

बकायदा दोनों नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत भी की और एक मंच पर मौजूद सभी बड़े नेताओं का संबोधन भी हो गया. इस बीच पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का भी इंतजार चलता रहा, लेकिन वे करीब 2.30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. खैर पूनिया सभागार में पहुंचे, तब तक गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ मंच से नीचे उतर चुके थे. इन नेताओं के बीच मुलाकात भी हुई, लेकिन रास्ते में ही चलते चलते. पूनिया जहां मंच पर चढ़ गए तो राठौड़ और कटारिया भाजपा मुख्यालय से अपने घर के लिए रवाना हो गए और कार्यक्रम यथावत चलता रहा.

पढ़ें: नियुक्ति के 4 महीने बाद सादिक खान ने संभाला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष का पदभार, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

मंच पर गोठवाल और सैनी के साथ बैठे सतीश पूनिया...

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ के समारोह से जाने के बाद मंच पर खाली हुई उन दोनों की कुर्सियों पर भाजपा प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल और अशोक सैनी को बैठाया गया. यह दोनों ही नेता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के साथ इस कार्यक्रम में शरीक हुए. अब चर्चा का विषय यही है कि जब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यक्रम में आए तो आखिर ऐसी क्या वजह हो गई कि राजेंद्र राठौड़, गुलाबचंद कटारिया कार्यक्रम में नहीं रुके.

gulab chand kataria, jaipur news
कार्यक्रम से प्रस्तान करते गुलाबचंद कटारिया..

यह दिए जा रहे तर्क...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ के समारोह से जाने के पीछे अब कई तर्क दिए जा रहे हैं. उप नेता राजन राठौड़ के सतीश पूनिया के आने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं रुकने के पीछे एक बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि उनके परिवार से जुड़े कोई नजदीकी लोग उनके घर पर आए हुए थे, जिसके चलते उन्हें कार्यक्रम से जाना पड़ा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष क्योंकि सुबह 12 बजे ही कार्यक्रम में आ गए थे और अधिक भीड़भाड़ होने के कारण वे कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए वहां से चले गए. दोनों ही नेताओं के अनुसार, कार्यक्रम से उनके जाने को किसी भी तरह से गलत तरीके से ना लिया जाए, क्योंकि उनके जाने के व्यक्तिगत और पारिवारिक कारण थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.