जयपुर. देश में शेष बची राज्यसभा की सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले अपने विधायकों को एकजुट रखने और क्रॉस वोटिंग को रोकने के लिए गुजरात के कांग्रेस विधायकों की गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर बाड़ेबंदी शुरू कर दी गई है. गुजरात कांग्रेस ने अपने 8 विधायकों को एक साथ आबूरोड के एक फॉर्म हाउस में शिफ्ट किया है.
बताया जा रहा है कि 6 अन्य कांग्रेसी विधायक दोपहर तक गुजरात से आबूरोड पहुंचेंगे और वह भी इस बाड़ेबंदी में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि संभवत एक-दो दिन में इन कांग्रेस के विधायकों को जयपुर में बाड़ेबंदी के लिए शिफ्ट किया जा सकता है. इससे पहले भी गुजरात कांग्रेस के विधायकों को दिल्ली रोड स्थित दो रिसोर्ट में ठहराया गया था. अब एक बार फिर उन्हें आबूरोड के नजदीक शिफ्ट किया गया है. अगले एक-दो दिन में जयपुर में उनके लाने के रास्ते साफ हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा चुनाव 'रण': गुजरात कांग्रेस विधायकों की राजस्थान में बाड़ेबंदी...सिरोही के आबूरोड लाए गए 19 MLA
ऐसे भी गहलोत सरकार ने सोमवार से प्रदेश के सभी होटल और रेस्टोरेंट को कुछ गाइडलाइन के साथ खोले जाने की छूट दे दी है. गौरतलब है कि गुजरात के 4 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले वहां के 8 कांग्रेसी विधायकों ने पाला बदलते हुए अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब गुजरात कांग्रेस के पास 65 विधायक है. इसके अलावा 1 NCP, 2 BTP और 1 निर्दलीय विधायक है. वहीं, भाजपा के पास 103 विधायक है. ऐसे में दोनों ही पार्टी इन चुनाव के लिए जोड़-तोड़ के गणित में जुड़ गई है.