जयपुर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश भर में लॉकडाउन जारी है. राजधानी जयपुर के परकोटा इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आने के बाद सात थाना इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है.
परकोटा इलाके में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चिकित्सा महकमे की कई टीमें घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर चिकित्सा महकमे की टीमों द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग के विरोध में कई भ्रामक मैसेज वायरल हो रहे हैं.
पढ़ेंः अजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने
शहर की गलता गेट थाना पुलिस कोरोना के बारे में अफवाह फैलाने और चिकित्सा दल के बारे में भ्रामक खबरें फैलाने के मामले में अब तक दो आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस की मानें तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हुए घर-घर स्क्रीनिंग करने वाले चिकित्सकों के साथ मारपीट करने के लिए लोगों को उकसाया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से आरोपियो को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मामले में और भी कई आरोपी गिरफ्तार हो सकते हैं. फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ेंः CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे
बता दें कि राजधानी जयपुर के रामगंज का गलता गेट इलाके में डॉक्टर्स टीम से मारपीट हुई थी. कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉक्टर टीम से मारपीट के लिए सोशल मीडिया पर उकसाने का मैसेज वायरल किया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए गलता गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है.