ETV Bharat / city

ग्रेटर निगम के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार...ग्रांट का एक रुपया भी नहीं दियाः पुनीत कर्णावट - Allegations on Gehlot government

ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने एक साल पूरा होने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य सरकार पर हर जगह पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

उपमहापौर पुनीत कर्णावट,  ग्रेटर निगम,  state government
उपमहापौर पुनीत कर्णावट से बातचीत
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 10:13 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने राज्य सरकार पर ग्रेटर निगम के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि राज्य सरकार ने ग्रेटर निगम को 1 रुपए भी ग्रांट नहीं दिया. क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वो केंद्र सरकार से मिले ग्रांट से हो रहे हैं. यही नहीं जो एनकैप का पैसा 60:40 के अनुपात में बांटा जाना चाहिए था, उसका बंटवारा भी 50:50 किया गया. कर्णावट ने राज्य सरकार पर नगरीय निकायों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया है.

उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नगर निगम के एक वर्ष का कार्यकाल का बड़ा हिस्सा कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है. जिसमें अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए लोगों की सेवा करने का प्रयास किया गया है. पार्षदों के सहयोग से 500 से ज्यादा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए गए. उन्होंने ग्रेटर निगम को संसाधनों के आवंटन और निगम के अधिकारों के मामले में राज्य सरकार की ओर से लगातार पक्षपात करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उपमहापौर पुनीत कर्णावट से बातचीत

पढ़ें. बर्ड फ्लू से हो रही कुरजां की मौत : भोपाल से आई रिपोर्ट, प्रवासी पक्षियों को 'रानीखेत' नहीं..बर्ड फ्लू मार रहा, कलेक्टर ने किया 'अलर्ट'

संसाधन कम, भुगतान ज्यादा

उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से शहर का लगभग दो तिहाई हिस्सा ग्रेटर निगम में आता है. एक तिहाई हिस्सा हेरिटेज में. लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रस्त राज्य की कांग्रेस सरकार ने संसाधनों के बंटवारे में भेदभाव करते हुए मात्र 40 प्रतिशत सफाई कर्मचारी ग्रेटर को और 60 प्रतिशत कर्मचारी हेरिटेज को आवंटित किए. जबकि भुगतान दायित्व के मामले में इसका ठीक उल्टा करते हुए 60 प्रतिशत पुराने बिजली बिलों के भुगतान की जिम्मेदारी ग्रेटर पर और 40 प्रतिशत जिम्मेदारी हेरिटेज को दी है.

उपमहापौर पुनीत कर्णावट से बातचीत

उपमहापौर ने कहा कि आपसी लड़ाई के चलते कांग्रेस पार्टी एक वर्ष बाद भी हेरिटेज में समितियों का गठन करने में नाकाम रही है. हेरिटेज निगम के साथ भी राज्य सरकार न्याय नहीं कर रही उसे भी पंगु बना रखा है. जबकि नगर निगम ग्रेटर में लोकतांत्रिक तरीके से गठित समितियों पर रोक लगाकर कांग्रेस सरकार ने नगर निगम ग्रेटर में हुई अपनी हार के कारण पहले अपनी कुंठा का परिचय दिया. उसके बाद जब कोर्ट के आदेश से समितियों को काम करने की छूट मिली, तो मात्र सात समितियों के अलावा सभी समितियों के अधिकारों को छीनकर कांग्रेस सरकार ने तानाशाही करने का काम किया है.

पढ़ें. राजस्थान में सोनिया का सियासी फॉर्मूला : गहलोत पायलट दोनों कर चुके मुलाकात..अब जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

सरकार आर्थिक रूप से कर ही कुठाराघात

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निगम के अधिकारों पर आर्थिक रूप से भी कुठाराघात कर रही है. एनकैप (NCAP) के लिए केंद्र सरकार की ओर से आवंटित किए गए 165 करोड़ रुपए में से ग्रेटर का 60 प्रतिशत आधिकारिक हिस्सा 97 करोड़ और हेरिटेज का 40 प्रतिशत हिस्सा यानि 68 करोड़ रुपए बनता है. लेकिन राज्य सरकार ने पक्षपात कर के दोनों निगम को 50-50 प्रतिशत पैसा आवंटित किया है. उन्होंने बताया कि इसी राशि से प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख के विकास कार्य हो रहे हैं. इसमें राज्य सरकार ने एक रुपया भी निगम को उपलब्ध नहीं करवाया है.

पढ़ें. उपचुनाव की हार के बाद भी BJP से जुड़े कांग्रेस-बसपा के ये नेता...इनकी हुई घर वापसी

उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि आउट डोर होर्डिग्स की नीलामी नगर निगम की आय का एक प्रमुख स्रोत है. लेकिन कुछ चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीयत से राज्य सरकार ने एक साल के शुल्क माफी का आदेश जारी कर दिया. जिससे ग्रेटर निगम को लगभग 40 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ. जिसकी कोई भरपाई राज्य सरकार ने नहीं की है.

इस दौरान कर्णावट ने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भविष्य में जयपुर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से प्लांटेशन की सोशल ऑडिट के माध्यम से पेड़ों की सरवाइवल रेट का आंकलन करने की बात कही. साथ ही जयपुर के चौराहों, तिराहों को भी जनसहयोग से संवारने का संकल्प लिया है. लाल कोठी 14 ग्रह में 50 लाख की लागत से दो गैस ऑपरेटेड शवदाह ग्रह तैयार करने के लिए एमओयू किए जाने की भी बात कही है.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने राज्य सरकार पर ग्रेटर निगम के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि राज्य सरकार ने ग्रेटर निगम को 1 रुपए भी ग्रांट नहीं दिया. क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वो केंद्र सरकार से मिले ग्रांट से हो रहे हैं. यही नहीं जो एनकैप का पैसा 60:40 के अनुपात में बांटा जाना चाहिए था, उसका बंटवारा भी 50:50 किया गया. कर्णावट ने राज्य सरकार पर नगरीय निकायों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया है.

उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नगर निगम के एक वर्ष का कार्यकाल का बड़ा हिस्सा कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है. जिसमें अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए लोगों की सेवा करने का प्रयास किया गया है. पार्षदों के सहयोग से 500 से ज्यादा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए गए. उन्होंने ग्रेटर निगम को संसाधनों के आवंटन और निगम के अधिकारों के मामले में राज्य सरकार की ओर से लगातार पक्षपात करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उपमहापौर पुनीत कर्णावट से बातचीत

पढ़ें. बर्ड फ्लू से हो रही कुरजां की मौत : भोपाल से आई रिपोर्ट, प्रवासी पक्षियों को 'रानीखेत' नहीं..बर्ड फ्लू मार रहा, कलेक्टर ने किया 'अलर्ट'

संसाधन कम, भुगतान ज्यादा

उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से शहर का लगभग दो तिहाई हिस्सा ग्रेटर निगम में आता है. एक तिहाई हिस्सा हेरिटेज में. लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रस्त राज्य की कांग्रेस सरकार ने संसाधनों के बंटवारे में भेदभाव करते हुए मात्र 40 प्रतिशत सफाई कर्मचारी ग्रेटर को और 60 प्रतिशत कर्मचारी हेरिटेज को आवंटित किए. जबकि भुगतान दायित्व के मामले में इसका ठीक उल्टा करते हुए 60 प्रतिशत पुराने बिजली बिलों के भुगतान की जिम्मेदारी ग्रेटर पर और 40 प्रतिशत जिम्मेदारी हेरिटेज को दी है.

उपमहापौर पुनीत कर्णावट से बातचीत

उपमहापौर ने कहा कि आपसी लड़ाई के चलते कांग्रेस पार्टी एक वर्ष बाद भी हेरिटेज में समितियों का गठन करने में नाकाम रही है. हेरिटेज निगम के साथ भी राज्य सरकार न्याय नहीं कर रही उसे भी पंगु बना रखा है. जबकि नगर निगम ग्रेटर में लोकतांत्रिक तरीके से गठित समितियों पर रोक लगाकर कांग्रेस सरकार ने नगर निगम ग्रेटर में हुई अपनी हार के कारण पहले अपनी कुंठा का परिचय दिया. उसके बाद जब कोर्ट के आदेश से समितियों को काम करने की छूट मिली, तो मात्र सात समितियों के अलावा सभी समितियों के अधिकारों को छीनकर कांग्रेस सरकार ने तानाशाही करने का काम किया है.

पढ़ें. राजस्थान में सोनिया का सियासी फॉर्मूला : गहलोत पायलट दोनों कर चुके मुलाकात..अब जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

सरकार आर्थिक रूप से कर ही कुठाराघात

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निगम के अधिकारों पर आर्थिक रूप से भी कुठाराघात कर रही है. एनकैप (NCAP) के लिए केंद्र सरकार की ओर से आवंटित किए गए 165 करोड़ रुपए में से ग्रेटर का 60 प्रतिशत आधिकारिक हिस्सा 97 करोड़ और हेरिटेज का 40 प्रतिशत हिस्सा यानि 68 करोड़ रुपए बनता है. लेकिन राज्य सरकार ने पक्षपात कर के दोनों निगम को 50-50 प्रतिशत पैसा आवंटित किया है. उन्होंने बताया कि इसी राशि से प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख के विकास कार्य हो रहे हैं. इसमें राज्य सरकार ने एक रुपया भी निगम को उपलब्ध नहीं करवाया है.

पढ़ें. उपचुनाव की हार के बाद भी BJP से जुड़े कांग्रेस-बसपा के ये नेता...इनकी हुई घर वापसी

उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि आउट डोर होर्डिग्स की नीलामी नगर निगम की आय का एक प्रमुख स्रोत है. लेकिन कुछ चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीयत से राज्य सरकार ने एक साल के शुल्क माफी का आदेश जारी कर दिया. जिससे ग्रेटर निगम को लगभग 40 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ. जिसकी कोई भरपाई राज्य सरकार ने नहीं की है.

इस दौरान कर्णावट ने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भविष्य में जयपुर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से प्लांटेशन की सोशल ऑडिट के माध्यम से पेड़ों की सरवाइवल रेट का आंकलन करने की बात कही. साथ ही जयपुर के चौराहों, तिराहों को भी जनसहयोग से संवारने का संकल्प लिया है. लाल कोठी 14 ग्रह में 50 लाख की लागत से दो गैस ऑपरेटेड शवदाह ग्रह तैयार करने के लिए एमओयू किए जाने की भी बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.