ETV Bharat / city

जयपुर: मिस दीवा राजस्थान का ग्रांड फिनाले, टॉप 22 फाइनलिस्ट के बीच हुआ खिताबी मुकाबला - टॉप 22 फाइनलिस्ट

मिस दीवा राजस्थान के ग्रांड फिनाले में मॉडल्स के डिजाइनर मिक्स कलेक्शन रैम्प वॉक के साथ कंप्लीट हुआ. जहां टॉप 22 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा खिताबी मुकाबला देखने को मिला. सभी फाइनलिस्ट ने जूरी पैनल के सामने हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की.

जयपुर की खबर, Grand Finale of Miss Diva Rajasthan
ग्रांड फिनाले में रैंप वॉक करती पॉर्टीसिपेंट
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 4:00 AM IST

जयपुर. राजधानी में स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट्स मिस दीवा राजस्थान 2020 का आयोजन रविवार को एक रिसोर्ट में आयोजित हुआ. इस मेगा इवेंट में ब्यूटी कॉन्टेस्ट कि प्रदेशभर से पहुंची 18 से 25 वर्ष की मिस कैटेगरी की टॉप 22 फाइनलिस्ट ने टोटल तीन सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को प्रजेंट किया.

रविवार को स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट्स मिस दीवा राजस्थान 2020 का हुआ आयोजन

फैशन इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी नीरज के पवन और बीजेपी नेता मनोज भारद्वाज, रोहित जोशी और राज खींची मौजूद रहे. इस मौके पर हाय म्यूजिक धुन पर रैंप वॉक करती मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा. वही जजेज के सामने अपनी कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड से भरी कैटवॉक की. हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर फाइनलिस्ट ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की.

जहां टॉप 22 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा खिताबी मुकाबला देखने को मिला. इस पेजेंट में जूरी पैनल के तौर पर मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 शिल्पा मित्तल, सुदीप्ता साहा, पिंकी तामरा मौजूद रही. इन सभी ने पार्टिसिपेंट्स के हुनर को परखा और अपना जजमेंट दिया. इस मेगा इवेंट में सात एडिशन की डांस परफॉर्मेंस और सहीम अहमद और शालिनी अधिकारी की ओर से की गई लाइव राजस्थानी सिंगिंग ने समा बांध दिया.

पढ़ें: जयपुर: 14 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, लालचंद कटारिया ने किया उद्घाटन

ऑर्गेनाइजर सुरेश प्रधान, पूजा मक्कड़ और डायरेक्टर सम्राट सिंह राठौड़ ने बताया कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का उद्देश्य आर्ट एंव कल्चर को प्रमोट करना और लोकल लड़कियों के हिडन टैलेंट को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को आगे लाना है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ड्रेसेस कलेक्शन डिज़ाइनर प्रिया शर्मा, प्रियंका शर्मा, अनुज और मनीष चौधरी की ओर से किया गया. वहीं ज्वेलरी कलेक्शन इंद्रजीत दास और प्रखर गर्ग, मेकऑवर तहसीन खान और निखिल की ओर से प्रजेंट किया गया

जयपुर. राजधानी में स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट्स मिस दीवा राजस्थान 2020 का आयोजन रविवार को एक रिसोर्ट में आयोजित हुआ. इस मेगा इवेंट में ब्यूटी कॉन्टेस्ट कि प्रदेशभर से पहुंची 18 से 25 वर्ष की मिस कैटेगरी की टॉप 22 फाइनलिस्ट ने टोटल तीन सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को प्रजेंट किया.

रविवार को स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट्स मिस दीवा राजस्थान 2020 का हुआ आयोजन

फैशन इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी नीरज के पवन और बीजेपी नेता मनोज भारद्वाज, रोहित जोशी और राज खींची मौजूद रहे. इस मौके पर हाय म्यूजिक धुन पर रैंप वॉक करती मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा. वही जजेज के सामने अपनी कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड से भरी कैटवॉक की. हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर फाइनलिस्ट ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की.

जहां टॉप 22 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा खिताबी मुकाबला देखने को मिला. इस पेजेंट में जूरी पैनल के तौर पर मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 शिल्पा मित्तल, सुदीप्ता साहा, पिंकी तामरा मौजूद रही. इन सभी ने पार्टिसिपेंट्स के हुनर को परखा और अपना जजमेंट दिया. इस मेगा इवेंट में सात एडिशन की डांस परफॉर्मेंस और सहीम अहमद और शालिनी अधिकारी की ओर से की गई लाइव राजस्थानी सिंगिंग ने समा बांध दिया.

पढ़ें: जयपुर: 14 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, लालचंद कटारिया ने किया उद्घाटन

ऑर्गेनाइजर सुरेश प्रधान, पूजा मक्कड़ और डायरेक्टर सम्राट सिंह राठौड़ ने बताया कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का उद्देश्य आर्ट एंव कल्चर को प्रमोट करना और लोकल लड़कियों के हिडन टैलेंट को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को आगे लाना है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ड्रेसेस कलेक्शन डिज़ाइनर प्रिया शर्मा, प्रियंका शर्मा, अनुज और मनीष चौधरी की ओर से किया गया. वहीं ज्वेलरी कलेक्शन इंद्रजीत दास और प्रखर गर्ग, मेकऑवर तहसीन खान और निखिल की ओर से प्रजेंट किया गया

Intro:मिस दीवा राजस्थान के ग्रांड फिनाले में मॉडल्स के डिजाइनर मिक्स कलेक्शन रैम्प वॉक के साथ कंप्लीट हुआ. जहां टॉप 22 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा खिताबी मुकाबला देखने को मिला. सभी फाइनलिस्ट ने जूरी पैनल के सामने हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की.


Body:जयपुर. राजधानी में स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट्स मिस दीवा राजस्थान 2020 का आयोजन रविवार को एक रिसोर्ट में आयोजित हुआ. इस मेगा इवेंट में ब्यूटी कॉन्टेस्ट कि प्रदेशभर से पहुंची 18 से 25 वर्ष की मिस कैटेगरी की टॉप 22 फाइनलिस्ट ने टोटल तीन सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को प्रजेंट किया. फैशन इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी नीरज के पवन और बीजेपी नेता मनोज भारद्वाज, रोहित जोशी और राज खींची मौजूद रहे.

इस मौके पर हाय म्यूजिक धुन पर रैंप वॉक करती मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा. वही जजेज के सामने अपनी कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड से भरी कैटवॉक की. हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर फाइनलिस्ट ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की. जहां टॉप 22 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा खिताबी मुकाबला देखने को मिला. इस पेजेंट में जूरी पैनल के तौर पर मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 शिल्पा मित्तल, सुदीप्ता साहा, पिंकी तामरा मौजूद रही. इन सभी ने पार्टिसिपेंट्स के हुनर को परखा व अपना जजमेंट दिया. इस मेगा इवेंट में सात एडिशन की डांस परफॉर्मेंस और सहीम अहमद व शालिनी अधिकारी द्वारा की गई लाइव राजस्थानी सिंगिंग ने समा बांध दिया.

ऑर्गेनाइजर सुरेश प्रधान, पूजा मक्कड़ व डायरेक्टर सम्राट सिंह राठौड़ ने बताया कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का उद्देश्य आर्ट एंव कल्चर को प्रमोट करना और लोकल लड़कियों के हिडन टैलेंट को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को आगे लाना है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ड्रेसेस कलेक्शन डिज़ाइनर प्रिया शर्मा, प्रियंका शर्मा, अनुज व मनीष चौधरी द्वारा किया गया. वही ज्वेलरी कलेक्शन इंद्रजीत दास व प्रखर गर्ग, मेकऑवर तहसीन खान व निखिल द्वारा प्रजेंट किया गया.

बाईट 1- पूजा मक्कड़, ऑर्गेनाइजर
बाईट 2- सुरेश प्रधान, ऑर्गेनाइजर


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.