ETV Bharat / city

हमें तो अपनों ने लूटा : जयपुर जिला प्रमुख हारने पर डोटासरा बोले...अपने नेताओं की बेईमानी, विश्वासघात का है नतीजा

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:45 PM IST

पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रेस से मुखातिब हुए. उन्होंने जयपुर में जिला प्रमुख पद गंवाने पर अपने नेताओं पर बेईमानी और धोखा देने का आरोप लगाया...

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान
गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

जयपुर. पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को जिला प्रमुख के चुनाव के दौरान राज्य के 6 जिलों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही 3-3 जिलों में जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रही. हालांकि, प्रधान के मामले में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए 49 पंचायत समितियों में परचम लहराया है. लेकिन जयपुर जिला प्रमुख का पद कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत होते हुए भी गंवा दिया. इस बात की टीस कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के शब्दों में भी दिखाई दी.

डोटासरा पूर्ण बहुमत होने के बाद भी जयपुर जिला प्रमुख नहीं बनाए जाने पर भाजपा के ऊपर प्रजातंत्र का चीर हरण करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने अपने नेताओं पर भी बेईमानी, धोखेबाजी और विश्वासघात करने के आरोप लगाए. डोटासरा ने कहा कि जब हमारे ही लोग बेईमान और धोखेबाज निकल जाएं और पीठ पर छुरा भोंक कर चले जाएं तो समझा जा सकता है कि लोकतंत्र में क्या चल रहा है.

पीसीसी चीफ ने 'अपनों' और भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें- Exclusive : कांग्रेस में युवाओं को किया जा रहा दरकिनार, इसलिए भाजपा का दामन थामा...अब संघर्ष के बूते कराउंगी विकास कार्य : रमा देवी

डोटासरा ने कहा की जिन नेताओं ने पार्टी के साथ दगाबाजी की है उनके बारे में रिपोर्ट संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल और जयपुर जिला प्रमुख के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए मुमताज मसीह जल्द सौंप देंगे. जिसे कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा और निश्चित रूप से ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

हम से आधे प्रधान जीत कर बीजेपी खुश हो तो हो...फर्क नहीं

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा से करीब 7 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं और कांग्रेस के प्रधान भी 78 में से 49 बने हैं. भारतीय जनता पार्टी के केवल 25 प्रधान बने हैं तो वहीं प्रदेश में बने निर्विरोध 9 प्रधान भी कांग्रेस पार्टी के ही हैं. उन्होंने कहा कि भले ही जयपुर जिला प्रमुख का पद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस की पाठशाला में पढ़ाए गए लोकतंत्र पर डाका डालने के पाठ का नतीजा है.

लेकिन जयपुर में भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती. बल्कि हमारे लोगों की ओर से पार्टी के साथ जो विश्वासघात किया गया वही जीता है. डोटासरा ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी आधे प्रधान जीतकर खुशी मनाना चाहे तो वह मनाए. लेकिन कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन 6 जिलों के पंचायती राज चुनाव में बेहतरीन रहा है.

जयपुर. पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को जिला प्रमुख के चुनाव के दौरान राज्य के 6 जिलों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही 3-3 जिलों में जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रही. हालांकि, प्रधान के मामले में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए 49 पंचायत समितियों में परचम लहराया है. लेकिन जयपुर जिला प्रमुख का पद कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत होते हुए भी गंवा दिया. इस बात की टीस कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के शब्दों में भी दिखाई दी.

डोटासरा पूर्ण बहुमत होने के बाद भी जयपुर जिला प्रमुख नहीं बनाए जाने पर भाजपा के ऊपर प्रजातंत्र का चीर हरण करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने अपने नेताओं पर भी बेईमानी, धोखेबाजी और विश्वासघात करने के आरोप लगाए. डोटासरा ने कहा कि जब हमारे ही लोग बेईमान और धोखेबाज निकल जाएं और पीठ पर छुरा भोंक कर चले जाएं तो समझा जा सकता है कि लोकतंत्र में क्या चल रहा है.

पीसीसी चीफ ने 'अपनों' और भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें- Exclusive : कांग्रेस में युवाओं को किया जा रहा दरकिनार, इसलिए भाजपा का दामन थामा...अब संघर्ष के बूते कराउंगी विकास कार्य : रमा देवी

डोटासरा ने कहा की जिन नेताओं ने पार्टी के साथ दगाबाजी की है उनके बारे में रिपोर्ट संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल और जयपुर जिला प्रमुख के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए मुमताज मसीह जल्द सौंप देंगे. जिसे कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा और निश्चित रूप से ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

हम से आधे प्रधान जीत कर बीजेपी खुश हो तो हो...फर्क नहीं

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा से करीब 7 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं और कांग्रेस के प्रधान भी 78 में से 49 बने हैं. भारतीय जनता पार्टी के केवल 25 प्रधान बने हैं तो वहीं प्रदेश में बने निर्विरोध 9 प्रधान भी कांग्रेस पार्टी के ही हैं. उन्होंने कहा कि भले ही जयपुर जिला प्रमुख का पद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस की पाठशाला में पढ़ाए गए लोकतंत्र पर डाका डालने के पाठ का नतीजा है.

लेकिन जयपुर में भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती. बल्कि हमारे लोगों की ओर से पार्टी के साथ जो विश्वासघात किया गया वही जीता है. डोटासरा ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी आधे प्रधान जीतकर खुशी मनाना चाहे तो वह मनाए. लेकिन कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन 6 जिलों के पंचायती राज चुनाव में बेहतरीन रहा है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.