उदयपुर. वीर सावरकर और महात्मा गांधी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर टिप्पणी करते समय राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसल गई थी. डोटासरा ने तीन बार गलत वर्ष का जिक्र किया. हालांकि गलती का अहसास होने पर भूल को सुधार भी लिया.
दरअसल डोटासरा वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रचार करने सोमवार को जयपुर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कटाक्ष किया.
वीर सावरकर और महात्मा गांधी को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा था कि राजनाथ सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कद छोटा करने में लगे हैं. 2013 और 2015 में सावरकर ने माफीनामा लिखा. 2015 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से आए थे. शिक्षा मंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ तो भूल सुधार करते हुए कहा कि 1915 में महात्मा गांधी आए, 1911 में सावरकर ने माफीनामा लिखा.
भाजपा ने आज ट्वीटर पर शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना
शिक्षा मंत्री डोटासरा की भूल पर भाजपा ने चुटकी ली है. राजस्थान भाजपा के ट्वीटर हैंडल से ईटीवी भारत की खबर को माध्यम बनाते हुए शिक्षा मंत्री डोटासरा पर करारा व्यंग्य किया गया. भाजपा ने अपने ट्वीट में पेपर लीक का मामला भी उठा छेड़ दिया.
ट्वीटर पर भाजपा ने लिखा- राजस्थान के शिक्षा मंत्री के हिसाब से महात्मा गांधी 2015 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे और उसके बाद उन्होनें भारत की राजनीति में कदम रखा। जब राजस्थान के शिक्षा मंत्री ऐसे है तो आप सब समझ सकते है की क्यों राजस्थान में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं.