ETV Bharat / city

कब खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल और कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं...डोटासरा ने साफ कर दिया है, खुद सुनिये

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:28 PM IST

राजस्थान में 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल गए हैं. इस दौरान स्कूलों का निरीक्षण करने खुद शिक्षा मंत्री डोटासरा जयपुर और सीकर की चार स्कूलों में पहुंचे. अनुशासनहीनता बरतने और कोविड-19 का उल्लंघन करने पर बावड़ी स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस और दो टीचर्स को एपीओ कर दिया गया है.

now eye on board examination in rajasthan
डोटासरा का बयान

जयपुर. 9 से 12 तक के स्कूल तो आज से प्रदेश में खुल गए हैं, लेकिन अब हर किसी की नजर है बोर्ड की परीक्षाओं पर. इसे लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ कर दिया है कि वह आज जिन भी स्कूलों में गए वहां बच्चों ने एग्जाम के लिए खुद को तैयार बताया है. हालांकि, इस बार हर बार की तरह मार्च महीने में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कभी भी बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं.

राजस्थान में बोर्ड परीक्षा को लेकर डोटासरा का बयान...

इसके साथ ही अब एक सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल तो आज से खुल गए, लेकिन 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल कब खुलेंगे. इस बारे में भी उन्होंने साफ कर दिया कि अभी पहले 15 दिन यह देखा जाएगा कि वर्तमान में स्कूल खोलने का क्या नतीजा रहता है. 15 दिन बाद इस बात का निरीक्षण किया जाएगा कि क्या अब प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले जा सकते हैं या नहीं.

पढ़ें : राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन...7 लाख युवाओं ने जुड़वाया नाम

सरकारी स्कूल और कॉलोनियों के ऊपर से नहीं जाने चाहिए बिजली के तार...

प्रदेश में लगातार हो रहे हाईटेंशन लाइनों से हादसों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हादसा भले ही एक भी क्यों ना हो, वह गलत है. उन्होंने कहा कि एक भी सरकारी स्कूल के ऊपर से बिजली का तार नहीं जाना चाहिए तो वहीं कॉलोनी के ऊपर भी बिजली के तार नहीं होने चाहिए. इस ओर काम किया जा रहा है.

जयपुर. 9 से 12 तक के स्कूल तो आज से प्रदेश में खुल गए हैं, लेकिन अब हर किसी की नजर है बोर्ड की परीक्षाओं पर. इसे लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ कर दिया है कि वह आज जिन भी स्कूलों में गए वहां बच्चों ने एग्जाम के लिए खुद को तैयार बताया है. हालांकि, इस बार हर बार की तरह मार्च महीने में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कभी भी बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं.

राजस्थान में बोर्ड परीक्षा को लेकर डोटासरा का बयान...

इसके साथ ही अब एक सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल तो आज से खुल गए, लेकिन 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल कब खुलेंगे. इस बारे में भी उन्होंने साफ कर दिया कि अभी पहले 15 दिन यह देखा जाएगा कि वर्तमान में स्कूल खोलने का क्या नतीजा रहता है. 15 दिन बाद इस बात का निरीक्षण किया जाएगा कि क्या अब प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले जा सकते हैं या नहीं.

पढ़ें : राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन...7 लाख युवाओं ने जुड़वाया नाम

सरकारी स्कूल और कॉलोनियों के ऊपर से नहीं जाने चाहिए बिजली के तार...

प्रदेश में लगातार हो रहे हाईटेंशन लाइनों से हादसों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हादसा भले ही एक भी क्यों ना हो, वह गलत है. उन्होंने कहा कि एक भी सरकारी स्कूल के ऊपर से बिजली का तार नहीं जाना चाहिए तो वहीं कॉलोनी के ऊपर भी बिजली के तार नहीं होने चाहिए. इस ओर काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.