जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने जयपुर, जोधपुर सहित 8 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ ही मास्क ना लगाने पर जुर्माना राशि बढ़ाकर 500 रुपए कर दी है. सरकार ने यह कड़े फैसले आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए ही लिए हैं. यह कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का.
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि प्रदेश की जनता कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी की पालना करें. रविवार को गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना की अभी वैक्सीन नहीं बनी है और मास्क ही फिलहाल वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि शनिवार रात राज्य सरकार की ओर से कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं क्योंकि प्रदेश सरकार चाहती है कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो.
पढ़ें- लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 10 नवंबर तक प्रदेश में प्रतिदिन करीब 1700 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थी, जो अब बढ़कर 3000 के करीब हो चुकी है. मतलब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है. पीसीसी चीफ के अनुसार अब सर्दी भी बढ़ेगी और आने वाले दिनों में शादी विवाह समारोह आदि भी होंगे, ऐसे में यह संख्या और आगे ना बढ़े इसलिए सरकार को कड़े फैसले लेने पड़े हैं.