जयपुर. रीट परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों को लेकर आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर पैदल मार्च और धरना दिया गया.
इस बीच मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा के पकड़े जाने के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस मामले में जो आरोपी मोस्ट वांटेड था उसे पकड़ लिया गया है. अब इस मामले में पूरी इन्वेस्टिगेशन होगी, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. डोटासरा ने कहा कि रीट मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर भाजपा राजनीतिक नौटंकी कर रही है.
पढ़ें- REET पेपर लीक प्रकरण: गैंग का सरगना बत्तीलाल साथी संग केदारनाथ से गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा राज में हुई रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से क्यों नहीं कराई गई. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा 2021 में अगर नकल करवाने में नेता या अधिकारी, किसी की भी भूमिका हुई तो कार्यवाही की जाएगी.
सतीश पूनिया के धरने पर तंज
डोटासरा ने कहा कि सतीश पूनिया पहली बार किसी धरने पर बैठे हैं. अगर पूनिया रीट परीक्षा में राजनीतिक नौटंकी करने की जगह जनता की किसी समस्या को लेकर धरने पर बैठते तो ज्यादा बेहतर होता. उन्होंने कहा कि अगर रीट परीक्षा को लेकर सतीश पूनिया या किरोड़ी लाल मीणा के पास कोई साक्ष्य है तो उन्हें एसओजी को देनी चाहिए.
एसओजी ने किया बत्तीलाल को गिरफ्तार
सीबीआई से जांच करवाने के मामले में डोटासरा ने कहा की एसओजी ने खुद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, ऐसे में क्या कारण है कि प्रदेश की जांच एजेंसी पर भाजपा को भरोसा नहीं है. जबकि एसओजी ने ही मुख्य आरोपी बत्तीलाल को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि 31 हज़ार की भर्ती राजस्थान सरकार करने जा रही है, इसी के चलते भाजपा को दिक्कत हो रही है.
किसी को भी नहीं बख्शेंगे..
डोटासरा ने कहा कि इस मामले में चाहे कोई नेता, अभिनेता या अधिकारी जिसका भी इसमें रोल होगा, सब पर कर्रवाई होगी. डोटासरा ने कहा कि साल 2017 में भी रीट की परीक्षा हुई थी जिसमें पेपर लीक की शिकायतें थी लेकिन 17 दिन तक धरने प्रदर्शन चलने के बावजूद उस समय भाजपा को अपने राज में सीबीआई की जांच याद नहीं आई. अगर उसी समय पेपर लीक मामले सीबीआई को सौंप दिए जाते तो आज पेपर लीक का मुद्दा होता ही नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है वह केवल राजनीतिक मुद्दे के तौर पर पेपर लीक के मामले को सीबीआई से जांच करवाना चाहती है.
भाजपा की राजनीतिक नौटंकी
डोटासरा ने कहा कि भाजपा अब तक कह रही थी कि बत्तीलाल अगर पकड़ में आएगा तो उसके तार पता नहीं कहां कहां तक जाएंगे. अब बत्तीलाल पकड़ में आ गया है भाजपा वह तार भी ढूंढ लाए ताकि कार्रवाई हो. डोटासरा ने कहा यह केवल राजनीतिक नौटंकी है और किरोड़ी लाल मीणा की भाजपा से नहीं बनती और भाजपा की किरोड़ी लाल मीणा से नहीं बनती.
यही कारण है कि किरोड़ी लाल मीणा यह कहते नजर आ रहे थे कि 72 विधायक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे, लेकिन अब तक वह 72 विधायक हमें दिखाई नहीं दे रहे. आज युवा मोर्चा ने भी केवल राजनीतिक नौटंकी के तौर पर यह धरना प्रदर्शन किया है.