जयपुर. सांस्कृतिक आदान-प्रदान से राष्ट्रों के मध्य मैत्री संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आती है. शिक्षा जीवन का आलोक है और नई पीढ़ी में सांस्कृतिक समझ विकसित करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है. यह बात राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को सिटी पैलेस में ओपन एयर ओपेरा कार्यक्रम में कही.
कलराज मिश्र ने ओपेरा की संगीत नाट्य प्रस्तुति को अद्भुत बताते हुए कलाकारों की सराहना की. उन्होंने ‘द पैलेस स्कूल’ परिवार को इस बात के लिए बधाई दी कि राजस्थान के ‘द पैलेस स्कूल’ को फ्रांसीसी दूतावास ने ओपेरा प्रशिक्षण के लिए चयनित कर इस सबंध में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कलाएं व्यक्ति को संस्कारित करती है. इसलिए जरूरी यह भी है कि विद्यार्थियों को भारतीय और पश्चिम की कला से जुड़े अध्ययन-अध्यापन से जोड़ते हुए शिक्षा का प्रसार किया जाए.
यह भी पढ़ें. जिनके अंदर नहीं गांधी की विचारधारा उन्हें गांधी के नाम के बगैर राजनीति करना चाहिए: सीएम गहलोत
फ्रांसीसी दूतावास के काउंसलर फॉर कोऑपरेशन एंड कल्चरल अफेयर्स, कंट्री डायरेक्टर इमैनुएल लभ्रं-दामियां ने सिटी पैलेस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्थान पर ओपेरा और अन्य संगीत गतिविधियों को आयोजन महत्वपूर्ण है. सांसद दीया कुमारी ने बताया कि पैलेस स्कूल ने अपनी स्थापना के बाद निरंतर प्रगति के नए सोपान तय किए हैं.