ETV Bharat / city

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राज्यपाल कलराज मिश्र की शिष्टाचार भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा... - राजस्थान न्यूज

राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की है. राज्यपाल ने राष्ट्रपति को राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी और एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तक 'नई सोच नए आयाम' भेंट की.

kalraj mishra,  ram nath kovind
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की शिष्टाचार भेंट
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:23 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र दिल्ली प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की. करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान मिश्र ने राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी राष्ट्रपति को दी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति कोविंद को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया. राज्यपाल ने राष्ट्रपति से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया. उन्होंने प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए राजभवन की पहल पर निर्मित किए जा रहे संविधान पार्कों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी. राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में संविधान उद्देशिका और मूल कर्तव्यों के वाचन की परंपरा डालने और राज्य में संविधान चेतना के नवाचारों के बारे में राष्ट्रपति ने विशेष रुचि ली.

पढ़ें: BJP के नेता कृषि कानूनों का एक भी फायदा बता दें...मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा : खाचरियावास

राज्यपाल ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति, जनजातीय क्षेत्रों से सम्बंधित विकास के लिए राजभवन की तरफ से उठाए गए कदमों, जनजातीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार, कोरोना के दौरान कला और कलाकारों की आजीविका और उनके संरक्षण के लिए पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी राष्ट्रपति कोविंद को विस्तार से अवगत कराया.

राज्यपाल ने कोरोना में विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन, परीक्षाओं के आयोजन और पारदर्शिता से परिणाम जारी किए जाने के साथ ही बताया कि कोविड में महत्ती आयोजनों और कार्यक्रमों, दीक्षांत समारोह वर्चुअली भी आयोजित किए जा रहे हैं. कलराज मिश्र ने एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तक 'नई सोच नए आयाम' राष्ट्रपति को भेंट की. राज्यपाल के साथ प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र भी मौजूद थी.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र दिल्ली प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की. करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान मिश्र ने राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी राष्ट्रपति को दी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति कोविंद को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया. राज्यपाल ने राष्ट्रपति से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया. उन्होंने प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए राजभवन की पहल पर निर्मित किए जा रहे संविधान पार्कों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी. राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में संविधान उद्देशिका और मूल कर्तव्यों के वाचन की परंपरा डालने और राज्य में संविधान चेतना के नवाचारों के बारे में राष्ट्रपति ने विशेष रुचि ली.

पढ़ें: BJP के नेता कृषि कानूनों का एक भी फायदा बता दें...मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा : खाचरियावास

राज्यपाल ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति, जनजातीय क्षेत्रों से सम्बंधित विकास के लिए राजभवन की तरफ से उठाए गए कदमों, जनजातीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार, कोरोना के दौरान कला और कलाकारों की आजीविका और उनके संरक्षण के लिए पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी राष्ट्रपति कोविंद को विस्तार से अवगत कराया.

राज्यपाल ने कोरोना में विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन, परीक्षाओं के आयोजन और पारदर्शिता से परिणाम जारी किए जाने के साथ ही बताया कि कोविड में महत्ती आयोजनों और कार्यक्रमों, दीक्षांत समारोह वर्चुअली भी आयोजित किए जा रहे हैं. कलराज मिश्र ने एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तक 'नई सोच नए आयाम' राष्ट्रपति को भेंट की. राज्यपाल के साथ प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र भी मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.