जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक बार फिर इस महामारी की रोकथाम और बचाव में काम आने वाली पीपीपी किट और एन-95 मास्क खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता दी है. मिश्र ने यह सहायता राशि स्वास्थ्य विभाग को राज्यपाल सहायता कोष से जारी की है.
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी थी. राज्यपाल ने बताया कि इस राशि से खरीदे जाने वाले पीपीपी किट और एन-95 मास्क का उपयोग सवाई मानसिंह चिकित्सालय, आरयूएचएस चिकित्सालय और राज्य के अन्य चिकित्सालयों में आवश्यकता के अनुरूप किया जाएगा. राज्यपाल कलराज मिश्र प्रतिदिन इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हैं.
पढ़ेंः जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले
मंगलवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह से दूरभाष पर बात कर राज्यपाल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. राज्यपाल कलराज मिश्र को मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स प्रोत्साहन स्कॉलरशिप योजना का पोस्टर भी भेंट किया गया. एपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से यह योजना उनके विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए आरंभ की गई है. राज्यपाल के प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने योजना का ये पोस्टर राज्यपाल को भेंट किया. विश्वविद्यालय ने इस योजना में 1 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है.