जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन से जल योद्धा वाहिनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहिनी सूचना व प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा बनाई गई है. प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो ने जल संरक्षण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से इसे तैयार किया है.
बता दें कि डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी वाला ये वाहन जलयोद्धा प्रचार वाहनी प्रदेश के 15 जिलों में घूमेगा. इस दौरान आम लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित भी करेगा. यह डिजिटल वाहन जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर जिले में आम लोगों को जल संरक्षण के महत्व और उपायों की जानकारी देगा. जल योद्धा वाहिनी को रवाना करने से पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस वाहन का अवलोकन किया.
यह भी पढ़ें. जेडीए के खाली खजाने में एक ही दिन में आए 122 करोड़, रीको को 61.22 हेक्टेयर औद्योगिक भूमि आवंटित
साथ ही राज्यपाल ने प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो से जुड़े अधिकारियों से चर्चा भी की. अधिकारियों ने राज्यपाल को इस अभियान को लेकर जानकारी दी. इस दौरान ब्यूरो का जल संरक्षण की थीम पर तैयार किया गया कैलेंडर का विमोचन भी किया गया. राज्यपाल ने इस अवसर पर ब्यूरो द्वारा आरंभ किए गए जल संरक्षण अभियान की सराहना की.
यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़
इस मौके पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर द्वारा जल संरक्षण के बारे में जनचेतना फैलाने के उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान शुक्ला ने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में सूचना प्रसारण मंत्रालय के कई अधिकारी और राजभवन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.