जयपुर. भारत समेत दुनियाभर में रविवार को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी राजभवन के उद्यान में योग के विभिन्न आसन और योगिक क्रियाओं का अभ्यास किया.
राज्यपाल ने करीब 1 घंटे तक योगिक क्रिया करते हुए विभिन्न योगा आसन किए. इस दौरान अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, प्राणायाम के साथ ही कई योगिक क्रियाएं की. सबसे अंत में राज्यपाल ने ओम मंत्र का जाप किया और योग की समाप्ति पर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना भी की.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें
राज्यपाल मिश्र ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है और आमजन से प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को अपनाने की अपील भी की है. बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र प्रतिदिन सुबह योग अभ्यास करते हैं और आमजन को भी योगाभ्यास का महत्व समझाकर इसको अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने के लिए जागरूक करते हैं.
बता दें कि आज 21 जून को पूरा देश छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज से 5 साल पहले पूरे विश्व में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. योग हमारी भारतीय संस्कृति की इस विश्व को अमूल्य देन है, जो हमें जीवन जीना सिखाता है.