ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी किया योगासन

साल 2015 से हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में इस बार कोरोना वायरस के चलते पीएम ने लोगों को घरों में योग करने की अपील की है. इस कड़ी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी राजभवन के उद्यान में योग के विभिन्न आसन और योगिक क्रियाओं का अभ्यास कर लोगों को जागरूक किया.

कलराज मिश्र ने किया योगासन, Kalraj Mishra did yoga
प्रदेशवासियों को दी योग दिवस की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:10 PM IST

जयपुर. भारत समेत दुनियाभर में रविवार को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी राजभवन के उद्यान में योग के विभिन्न आसन और योगिक क्रियाओं का अभ्यास किया.

कलराज मिश्र ने किया योगासन, Kalraj Mishra did yoga
कलराज मिश्र ने भी किए विभिन्न योगासन

राज्यपाल ने करीब 1 घंटे तक योगिक क्रिया करते हुए विभिन्न योगा आसन किए. इस दौरान अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, प्राणायाम के साथ ही कई योगिक क्रियाएं की. सबसे अंत में राज्यपाल ने ओम मंत्र का जाप किया और योग की समाप्ति पर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना भी की.

कलराज मिश्र ने किया योगासन, Kalraj Mishra did yoga
लोगों को योगिक क्रियाएं करने के लिए किया जागरूक

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें

राज्यपाल मिश्र ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है और आमजन से प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को अपनाने की अपील भी की है. बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र प्रतिदिन सुबह योग अभ्यास करते हैं और आमजन को भी योगाभ्यास का महत्व समझाकर इसको अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने के लिए जागरूक करते हैं.

कलराज मिश्र ने किया योगासन, Kalraj Mishra did yoga
मिश्र ने राजभवन के उद्यान में किया योग

बता दें कि आज 21 जून को पूरा देश छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज से 5 साल पहले पूरे विश्व में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. योग हमारी भारतीय संस्कृति की इस विश्व को अमूल्य देन है, जो हमें जीवन जीना सिखाता है.

जयपुर. भारत समेत दुनियाभर में रविवार को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी राजभवन के उद्यान में योग के विभिन्न आसन और योगिक क्रियाओं का अभ्यास किया.

कलराज मिश्र ने किया योगासन, Kalraj Mishra did yoga
कलराज मिश्र ने भी किए विभिन्न योगासन

राज्यपाल ने करीब 1 घंटे तक योगिक क्रिया करते हुए विभिन्न योगा आसन किए. इस दौरान अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, प्राणायाम के साथ ही कई योगिक क्रियाएं की. सबसे अंत में राज्यपाल ने ओम मंत्र का जाप किया और योग की समाप्ति पर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना भी की.

कलराज मिश्र ने किया योगासन, Kalraj Mishra did yoga
लोगों को योगिक क्रियाएं करने के लिए किया जागरूक

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें

राज्यपाल मिश्र ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है और आमजन से प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को अपनाने की अपील भी की है. बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र प्रतिदिन सुबह योग अभ्यास करते हैं और आमजन को भी योगाभ्यास का महत्व समझाकर इसको अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने के लिए जागरूक करते हैं.

कलराज मिश्र ने किया योगासन, Kalraj Mishra did yoga
मिश्र ने राजभवन के उद्यान में किया योग

बता दें कि आज 21 जून को पूरा देश छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज से 5 साल पहले पूरे विश्व में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. योग हमारी भारतीय संस्कृति की इस विश्व को अमूल्य देन है, जो हमें जीवन जीना सिखाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.