जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार रात राजभवन से बाहर निकल कर दिवाली पर्व पर जयपुर शहर में की गई रोशनी का अवलोकन किया. जयपुर शहर में दीपावली की सजावट विश्व प्रसिद्ध है और उसे देखने के लिए विदेशी सैलानी भी जयपुर आते हैं.
राज्यपाल मिश्र विधानसभा मार्ग से होते हुए पांचबत्ती, अजमेरी गेट, चांदपोल, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल, रामबाग होते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर गए. उन्होंने बहुत से स्थानों पर गाड़ी रुकवा कर शहर में दिवाली को लेकर की गई रोशनी को देखा. उन्होंने कहा कि सर्व उजाले का यह पावन पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. उन्होंने दीप मालिकाओं से सज्जित, रोशनी से श्रृंगारित जयपुर की सराहना की.
यह भी पढ़ें. जयपुर: मंत्री बनने की आस लगाए विधायकों पर दिवाली पर भी नहीं हुई 'लक्ष्मी कृपा'
मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की
राज्यपाल ने इससे पहले राजभवन में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चाना की और सभी की समृद्धि-सम्पन्नता की कामना की. उन्होंने मां लक्ष्मी से प्रदेश को धन-धान्य से सदा पूर्ण रखने की प्रार्थना करते सर्वत्र उजास खुशहाली की कामना की.