ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र देर रात निकले जयपुर शहर में दीपावली की रोशनी निहारने - जयपुर न्यूज

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार की देर रात अपने घर से निकले और शहर में दिवाली की रोशनी को निहारा.

राज्यपाल कलराज मिश्र निकले जयपुर शहर में दीपावली की रोशनी निहारने
राज्यपाल कलराज मिश्र निकले जयपुर शहर में दीपावली की रोशनी निहारने
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार रात राजभवन से बाहर निकल कर दिवाली पर्व पर जयपुर शहर में की गई रोशनी का अवलोकन किया. जयपुर शहर में दीपावली की सजावट विश्व प्रसिद्ध है और उसे देखने के लिए विदेशी सैलानी भी जयपुर आते हैं.

राज्यपाल मिश्र विधानसभा मार्ग से होते हुए पांचबत्ती, अजमेरी गेट, चांदपोल, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल, रामबाग होते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर गए. उन्होंने बहुत से स्थानों पर गाड़ी रुकवा कर शहर में दिवाली को लेकर की गई रोशनी को देखा. उन्होंने कहा कि सर्व उजाले का यह पावन पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. उन्होंने दीप मालिकाओं से सज्जित, रोशनी से श्रृंगारित जयपुर की सराहना की.

यह भी पढ़ें. जयपुर: मंत्री बनने की आस लगाए विधायकों पर दिवाली पर भी नहीं हुई 'लक्ष्मी कृपा'

मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की

राज्यपाल ने इससे पहले राजभवन में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चाना की और सभी की समृद्धि-सम्पन्नता की कामना की. उन्होंने मां लक्ष्मी से प्रदेश को धन-धान्य से सदा पूर्ण रखने की प्रार्थना करते सर्वत्र उजास खुशहाली की कामना की.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार रात राजभवन से बाहर निकल कर दिवाली पर्व पर जयपुर शहर में की गई रोशनी का अवलोकन किया. जयपुर शहर में दीपावली की सजावट विश्व प्रसिद्ध है और उसे देखने के लिए विदेशी सैलानी भी जयपुर आते हैं.

राज्यपाल मिश्र विधानसभा मार्ग से होते हुए पांचबत्ती, अजमेरी गेट, चांदपोल, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल, रामबाग होते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर गए. उन्होंने बहुत से स्थानों पर गाड़ी रुकवा कर शहर में दिवाली को लेकर की गई रोशनी को देखा. उन्होंने कहा कि सर्व उजाले का यह पावन पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. उन्होंने दीप मालिकाओं से सज्जित, रोशनी से श्रृंगारित जयपुर की सराहना की.

यह भी पढ़ें. जयपुर: मंत्री बनने की आस लगाए विधायकों पर दिवाली पर भी नहीं हुई 'लक्ष्मी कृपा'

मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की

राज्यपाल ने इससे पहले राजभवन में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चाना की और सभी की समृद्धि-सम्पन्नता की कामना की. उन्होंने मां लक्ष्मी से प्रदेश को धन-धान्य से सदा पूर्ण रखने की प्रार्थना करते सर्वत्र उजास खुशहाली की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.