ETV Bharat / city

गोविंद गुरु द्वारा सिखाएं आचरणों से ही जनजाति क्षेत्र के लोग कोरोना से अप्रभावित: राज्यपाल - Rajasthan News

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि गोविंद गुरु की ओर से सिखाए गए जीवन के तरीकों के कारण ही जनजाति क्षेत्र के लोगों पर कोरोना का कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के कारण जनजाति लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है.

Govind Guru Tribe University, Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:51 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि गोविंद गुरु ने जनजातीय क्षेत्र के लोगों को सादा जीवन उच्च विचार, नैतिकता और प्रकृति के साथ जुड़ कर जीने का आचरण सिखाया. उन्होंने कहा कि जीवन के इन्हीं तरीकों से ही जनजाति क्षेत्र के लोगों पर कोरोना का कोई असर नहीं हुआ. मंगलवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्रों और छात्राओं को कोविड-19 की चुनौतियों और संभावनाओं विषय पर वेबिनार को संबोधित कर रहे थे.

Govind Guru Tribe University, Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र

पढ़ें- जयपुर : नेताओं के लगातार दौरे को लेकर दिल्ली में इंटेलिजेंस यूनिट खोलने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक ने लिखा पत्र

वेबिनार को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, कि भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के कारण जनजाति लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और देश में अमृत कण हैं, जिनसे इस संकट से निकलने के अनेक रास्ते बन रहे हैं.

पढ़ें- जल्द होगी सियासी दौरों की शुरुआत, राजे और पूनिया की है तैयारी...

राज्यपाल के अनुसार चुनौतियां हजारों हैं, लेकिन हमारी संस्कृति और देश के अमृत कण इन संकट से निकलने के लिए अनेक रास्ते अपने आप बना देते हैं. राज्यपाल ने कहा कि ध्यान देने योग्य बात है कि जनजाति क्षेत्र बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में 1 फीसदी से भी कम जनजाति लोग संक्रमित हुए. उन्होंने कहा कि इस बात के घोतक है कि जनजाति व्यक्तियों ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखी है क्योंकि वो आज भी परंपरागत जीवन प्रणाली जी रहे हैं. वेबिनार को पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी और महेंद्रजीत सिंह ने भी संबोधित किया.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि गोविंद गुरु ने जनजातीय क्षेत्र के लोगों को सादा जीवन उच्च विचार, नैतिकता और प्रकृति के साथ जुड़ कर जीने का आचरण सिखाया. उन्होंने कहा कि जीवन के इन्हीं तरीकों से ही जनजाति क्षेत्र के लोगों पर कोरोना का कोई असर नहीं हुआ. मंगलवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्रों और छात्राओं को कोविड-19 की चुनौतियों और संभावनाओं विषय पर वेबिनार को संबोधित कर रहे थे.

Govind Guru Tribe University, Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र

पढ़ें- जयपुर : नेताओं के लगातार दौरे को लेकर दिल्ली में इंटेलिजेंस यूनिट खोलने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक ने लिखा पत्र

वेबिनार को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, कि भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के कारण जनजाति लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और देश में अमृत कण हैं, जिनसे इस संकट से निकलने के अनेक रास्ते बन रहे हैं.

पढ़ें- जल्द होगी सियासी दौरों की शुरुआत, राजे और पूनिया की है तैयारी...

राज्यपाल के अनुसार चुनौतियां हजारों हैं, लेकिन हमारी संस्कृति और देश के अमृत कण इन संकट से निकलने के लिए अनेक रास्ते अपने आप बना देते हैं. राज्यपाल ने कहा कि ध्यान देने योग्य बात है कि जनजाति क्षेत्र बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में 1 फीसदी से भी कम जनजाति लोग संक्रमित हुए. उन्होंने कहा कि इस बात के घोतक है कि जनजाति व्यक्तियों ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखी है क्योंकि वो आज भी परंपरागत जीवन प्रणाली जी रहे हैं. वेबिनार को पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी और महेंद्रजीत सिंह ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.